राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

राजस्थान में SOG की बड़ी छापेमारी, नागौर में 7 को किया डिटेन, बीकानेर में भी बड़ा एक्शन

Rajasthan SOG Action: राजस्थान में लगातार पेपर लीक को लेकर कई भर्ती परीक्षाओं में स्पेशल ऑपरेशन्स ग्रुप (SOG) का एक्शन चल रहा है जहां पिछले कई दिनों से एसओजी राज्य में कई बड़े मगरमच्छों को दबोचने के साथ ही पेपर...
01:19 PM Oct 19, 2024 IST | Rajasthan First

Rajasthan SOG Action: राजस्थान में लगातार पेपर लीक को लेकर कई भर्ती परीक्षाओं में स्पेशल ऑपरेशन्स ग्रुप (SOG) का एक्शन चल रहा है जहां पिछले कई दिनों से एसओजी राज्य में कई बड़े मगरमच्छों को दबोचने के साथ ही पेपर लीक को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. इसी कड़ी में शनिवार को एसओजी ने राज्य के कई जिलों में छापे मारे जहां बीकानेर और नागौर में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक एसओजी ने नागौर में SI पेपर लीक 2021 मामले में शनिवार सुबह 5 बजे छापेमारी की जहां कुचेरा इलाके के खजवाना गांव से 7 लोगों को हिरासत में लिया गया है. वहीं बीकानेर में एसओजी ने टीम ने एक साथ 9 जगहों पर दबिश देकर 7 लोगों को डिटेन किया है. इसके अलावा शनिवार अलसुबह 5 बजे ब्यावर में भी हुई SOG ने पेपर लीक प्रकरण से जुड़े मामले में कार्रवाई कर मसूदा रोड से 3 संदिग्धों को जांच के लिए हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि इन सभी को अब जयपुर लाया जा रहा है.

नागौर के कुचेरा में एक्शन

नागौर में एसओजी ने शनिवार अलसुबह 7 आरोपियों को डिटेन किया है जिनमें बताया जा रहा है कि एक फरार आरोपी के परिवार का सदस्य भी शामिल है. कुचेरा थाना एसएचओ सुनील कुमार ने जानकारी दी कि एसओजी की टीम ने कार्रवाई करने से कुछ ही देर पहले थाना पुलिस को इसके बारे में जानकारी दी थी. बताया जा रहा है कि खजवाना गांव के रहने वाले 8 लोग काफी समय से SOG की नजरों में थे और पिछले 3 दिन से एसओजी की एक टीम इन लोगों पर नजर बनाए हुए थी.

बीकानेर में भी कई डिटेन

इसके अलावा पेपर लीक मामलों की जांच के लिए बनाए गए स्पेशल ऑपरेशन्स ग्रुप (SOG) ने शनिवार को बीकानेर जिले में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है जहां एसओजी ने टीम ने एक साथ 9 जगहों पर दबिश दी जिनमें नया शहर, जेएनवीसी, कोतवाली, मुक्ता प्रसाद नगर, जसरासर, कालू, खाजूवाला, नोखा और नापासर इलाके हैं जहां एसओजी ने रेड मारी. बताया जा रहा है कि यह रेड एग्जीक्यूटिव ऑफिसर भर्ती परीक्षा मामले में थी जिसके बाद 7 लोगों को डिटेन भी किया गया है.

सूत्रों के अनुसार, इन संदिग्धों के पास से पेपर की खरीद-बिक्री और लीक से जुड़े अहम सुराग मिले हैं, जिन्हें जांच के लिए जयपुर ले जाया गया है. संदिग्धों से पूछताछ के बाद एसओजी के अधिकारियोंने उम्मीद जताई है कि पेपर लीक कांड के बड़े मास्टरमाइंड तक पहुंचने में मदद मिलेगी. अभी तक की जांच में यह बात सामने आई है कि यह गिरोह कई अन्य भर्ती परीक्षाओं में भी सक्रिय रहा है। यह पहली बार नहीं है जब राजस्थान में किसी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हुआ है। पहले भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जिसने राज्य की शिक्षा व्यवस्था और भर्ती प्रक्रियाओं पर सवाल उठाए हैं।आपको बता दें कि हाल ही में राजस्थान सरकार ने परीक्षा सुरक्षा बढ़ाने और ऐसे मामलों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की घोषणा की थी.

Tags :
Paper Leakpaper leak in rajasthanpaper leak rajasthan newsrajasthan 2021 si paper leakRajasthan Newsrajasthan paper leakRajasthan Paper Leak Caserajasthan paper leak newsrajasthan si paper leakrajasthan sog actionराजस्थान sogराजस्थान पेपर लीकराजस्थान पेपर लीक केस
Next Article