Rajasthan: 48 घंटे हिरासत में रहे 9 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर सस्पेंड...! राजस्थान सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 में कार्रवाई जारी
Rajasthan SI Recruitment 2021: राजस्थान में सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 पेपर लीक के खुलासे के बाद SOG की कार्रवाई लगातार जारी है।(Rajasthan SI Recruitment 2021) अब 9 और ट्रेनी सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। इस मामले में SOG की ओर से गिरफ्तारी के बाद अब तक 20 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड किया जा चुका है। कार्रवाई अभी भी लगातार चल रही है।
अब 9 और ट्रेनी सब इंस्पेक्टर सस्पेंड
राजस्थान में सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 पेपर लीक मामले में SOG की ओर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस बीच अब इस मामले में 9 और ट्रेनी सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। सस्पेंड किए गए यह ट्रेनी सब इंस्पेक्टर 2021 भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं। इससे पहले तीन जनवरी को भी 11 सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड किया गया था, जिसके चलते अब इस मामले में सस्पेंड किए गए सब इंस्पेक्टर की संख्या 20 हो गई है।
बीकानेर-अजमेर IG ने किया सस्पेंड
सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 में शामिल जिन ट्रेनी सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड किया गया है। इनमें 8 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर को बीकानेर रेंज IG की ओर से सस्पेंड किया गया है। जबकि एक ट्रेनी सब इंस्पेक्टर को अजमेर रेंज आईजी की ओर से निलंबित किया गया है। इससे पहले जयपुर और उदयपुर रेंज में 11 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर को निलंबित किया गया था।
SI भर्ती परीक्षा 2021 में हुआ था पेपरलीक
सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड करने की यह कार्रवाई राजस्थान सिविल सर्विस रुल्स 1958 के तहत की गई है। जिसमें किसी सरकारी कर्मचारी के 48 घंटे पुलिस हिरासत में रहने पर उसे सस्पेंड कर दिया जाता है। 2021 में हुई सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के दौरान पेपर लीक का खुलासा हुआ था। इसके बाद इस मामले में जांच के बाद 45 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया गया। जिसमें से 25 को जमानत भी मिल चुकी है।
यह भी पढ़ें: शिक्षा मंत्री दिलावर बोले..इस महीने से होंगे टीचर्स के तबादले, लेकिन जानिए इसके पीछे की असली वजह!
यह भी पढ़ें: सीकर जिले में 'कर्फ्यू' जैसे हालात, सड़कों पर सन्नाटा, दुकानें बंद; आखिरकार क्या है वजह?