राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

SI भर्ती पर राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, ट्रेनी एसआई की पोस्टिंग-ट्रेनिंग पर रोक

राजस्थान SI भर्ती को लेकर भजनलाल सरकार ने हाईकोर्ट में गुरुवार को अपना जवाब पेश किया.
01:17 PM Jan 09, 2025 IST | Rajasthan First

Rajasthan SI Paper Leak: राजस्थान SI भर्ती परीक्षा-2021 को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है जहां लगातार विवादों में बनी हुई इस भर्ती परीक्षा को लेकर भजनलाल सरकार ने हाईकोर्ट में अपना जवाब पेश किया है. मिली जानकारी के मुताबिक सरकार ने कोर्ट में कहा है कि अभी सरकार इस भर्ती परीक्षा को रद्द नहीं करेगी.

वहीं जस्टिस समीर जैन की अदालत में मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट ने इसमें किसी भी नए आदेश और भर्ती परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग-पोस्टिंग पर भी रोक लगाई है. अब कोर्ट मामले की अगली सुनवाई 10 फरवरी 2025 को करेगा.

मालूम हो कि इससे पहले राजस्थान सरकार ने हाईकोर्ट में अपना जवाब देते हुए कहा था कि सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा-2021 को सरकार रद्द नहीं करेगी और इसमें अभी जांच चल रही है और आने वाले दिनों में कई और गिरफ्तारियां भी होंगी.

मालूम हो कि सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में जांच के दौरान पेपर लीक होना पाया गया है जिसकी लगातार कई महीनों से एसओजी जांच कर रही है. वहीं जांच में अब तक करीब 50 ट्रेनी एसआई को एसओजी ने गिरफ्तार किया है जिनमें से 25 को हाईकोर्ट से जमानत मिल चुकी है.

सरकार ने हाईकोर्ट में क्या कहा?

बता दें कि सरकार ने हाईकोर्ट में सुनवाई से पहले जवाब दाखिल कर कहा है कि अभी इस मामले की जांच चल रही है और हमने पेपर लीक में शामिल कई लोगों को पकड़ा है. सरकार ने आगे कहा है कि डमी व नकल करने वाले करीब 40 ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर्स को सस्पेंड किया गया है और इस भर्ती को लेकर अभी जांच चल रही है और आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी. सरकार के मुताबिक ऐसे हालातों में फिलहाल हम भर्ती रद्द करने जैसा बड़े फैसला नहीं ले सकते हैं.

हाईकोर्ट ने SI की पोस्टिंग पर दिया था आदेश

गौरतलब है कि राजस्थान हाईकोर्ट ने 18 नवंबर को एसआई भर्ती परीक्षा-2021 में चयन हुए एसआई की पोस्टिंग पर रोक लगाने का आदेश दिया था. वहीं हाईकोर्ट ने ट्रेनी एसआई की पासिंग आउट परेड पर रोक लगाते हुए पूरे मामले में यथास्थिति बनाए रखने को कहा था. इसके बाद 2021 की एसआई भर्ती में चयनित एसआई को पोस्टिंग नहीं दी जा सकती थी.

Tags :
rajasthan police si bharti 2021rajasthan police si recruitment 2021rajasthan police sub inspector recruitment 2021rajasthan sirajasthan si paper leakrajasthan si recruitmentRajasthan SI Recruitment 2021rajasthan sub inspector vacancy 2021si recruitment 2021si recruitment exam rajasthanSI भर्ती पेपर लीकभजनलाल सरकारराजस्थान एसआई पेपर लीकराजस्थान एसआई भर्तीराजस्थान एसआई भर्ती 2021राजस्थान हाईकोर्ट
Next Article