Rajasthan SI Paper Leak: जयपुर में SI भर्ती रद्द करने की मांग पर 2 युवकों का टंकी आंदोलन, बोले- CM भर्ती रद्द करे
Rajasthan SI Paper Leak Case: राजस्थान में सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 को लेकर पशोपेश का माहौल बरकरार है जहां भजनलाल सरकार ने भर्ती को लेकर कोई भी फैसला नहीं लिया है और दूसरी तरफ भर्ती रद्द करवाने की मांग को लेकर जयपुर में एक बार माहौल गरमा गया है. राजधानी में रविवार को दोपहर में गोपालपुरा स्थित हिम्मत नगर में दो युवक पानी की टंकी पर चढ़ गए जहां दोनों युवकों ने वीडियो जारी कर राज्य सरकार से एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग की. इन दोनों ही युवकों ने रविवार की पूरी रात टंकी पर ही गुजारी. वहीं टंकी के नीचे पुलिस का भारी जाब्ता है.
जानकारी के मुताबिक सिविल डिफेंस की एक टीम ने टंकी के नीचे चारों तरफ जाल भी लगा रखा है जहां टंकी पर चढ़ने वाले लादूराम गोदारा नागौर और विकास विधूड़ी टोंक के रहने वाले हैं. वहीं दोनों युवकों ने टंकी से सड़क की ओर बाहर एक बैनर भी लटका रखा है जिस पर लिखा है कि एसआई भर्ती अभी तक रद्द क्यों नहीं की गई है?
#Jaipur: SI भर्ती रद्द करने की मांग पर लगातार दूसरे पानी की टंकी पर चढ़े हैं दो अभ्यर्थी
सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर जयपुर में दो अभ्यर्थी रविवार से पानी की टंकी पर चढ़कर विरोध जता रहे हैं.
रविवार रात भर से पानी की टंकी पर हैं ये दो युवक, भर्ती को… pic.twitter.com/csj0ucBG2G
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) November 11, 2024
बता दें कि 23 घंटे से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी ये दोनों युवक नीचे नहीं उतरे हैं. पुलिस लगातार उन्हें नीचे उतारने का प्रयास कर रही है लेकिन दोनों युवकों का कहना है कि उन्हें CM भजनलाल शर्मा से मिलवाया जाए और CM लेटर जारी कर भर्ती परीक्षा रद्द करने की घोषणा करें जिसके बाद ही वह टंकी से नीचे उतरेंगे.
रविवार दिन में टंकी पर चढ़े थे युवक
दरअसल रविवार को दोपहर करीब 1 बजे लादूराम चौधरी (35) और विकास विधूड़ी (34) राजधानी के हिम्मत नगर इलाके में बनी एक पानी की टंकी पर 2 बैनर लेकर चढ़ गए जहां युवकों ने बैनर पर SI पेपर लीक को लेकर 7 पॉइंट में अपनी मांग लिखकर बैनर टंकी पर लटका रखा है. युवकों के इन बैनर में लिखा है आखिर एसआई भर्ती रद्द क्यों नहीं? ध्यानाकर्षण सत्याग्रह, भजनलाल सरकार से छात्रों का आह्वान, एसआई भर्ती रद्द करो और लीपापोती बंद करो.
.