राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan Schools Praveshotsav: राजस्थान के सरकारी स्कूलों में दो चरणों में चलेगा प्रवेशोत्सव, 13 मई से होगी शुरुआत

Rajasthan Schools Praveshotsav: बांसवाड़ा। राजस्थान में सरकारी स्कूलों को लेकर चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया है। विगत दो शैक्षिक सत्रों में राजस्थान में सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों का नामांकन साढ़े नौ प्रतिशत से अधिक घटा है। अब अधिकाधिक बच्चों के...
05:05 PM May 11, 2024 IST | Surya Soni

Rajasthan Schools Praveshotsav: बांसवाड़ा। राजस्थान में सरकारी स्कूलों को लेकर चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया है। विगत दो शैक्षिक सत्रों में राजस्थान में सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों का नामांकन साढ़े नौ प्रतिशत से अधिक घटा है। अब अधिकाधिक बच्चों के राजकीय विद्यालयों (Rajasthan Schools Praveshotsav) में नामांकन और ठहराव बनाए रखने की दृष्टि से शिक्षा विभाग ने आगामी शैक्षिक सत्र की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसमें दो चरणों में प्रवेशोत्सव मनाया जाएगा। इसकी शुरुआत 13 मई से होगी। इसके बाद जुलाई में एक पखवाड़े तक अभियान संचालित किया जाएगा।

बांसवाड़ा की स्थिति संतोषजनक:

बांसवाड़ा के सरकारी स्कूलों में अन्य जिलों के मुकाबले विद्यार्थियों का नामांकन इतने काम नहीं हुए हैं। राजस्थान के कई जिलों में विद्यार्थियों का सरकारी स्कूलों के प्रति थोड़ा रुझान कम हुआ है । विद्यार्थियों के नामांकन में राज्यभर में आई कमी के बाद भी राज्य के औसत के मुकाबले बांसवाड़ा में स्थिति संतोषजनक है। इससे यह प्रदर्शित हो रहा है कि बांसवाड़ा जैसे जनजातिय क्षेत्र में राजकीय विद्यालयों से मोहभंग नहीं हुआ है।

घर-घर जाकर करेंगे चिन्हित:

राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के निर्देशन में शिक्षा विभाग की ओर से प्रवेशोत्सव का पहला चरण 13 मई से शुरू होगा। इसमें शिक्षक हाउस होल्ड सर्वे के अन्तर्गत घर-घर जाकर विद्यालय में प्रवेश योग्य नौनिहालों को चिन्हित करेंगे। इसके साथ ही ऐसे बच्चों की भी पहचान करेंगे, जो पहले स्कूल से जुड़े, किंतु पलायन सहित पारिवारिक कारणों से अब शिक्षा से वंचित हैं। साथ ही बाल श्रम से मुक्त कराए गए बच्चों को भी स्कूल से जोड़ा जाएगा।

आमजन का लेंगे सहयोग:

बता दें सरकारी स्कूलों में प्रवेशोत्सव के दोनों चरणों में विभाग अधिकाधिक बच्चों के प्रवेश के लिए आमजन का भी सहयोग लेगा। इसके लिए विद्यालय विकास और प्रबंधन समिति, पूर्व विद्यार्थी परिषद, अभिभावक-अध्यापक परिषद के साथ ही विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के सहयोग से नए बच्चों को शिक्षा से जोडऩे के लिए सहयोग लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Adhai Din Ka Jhonpra Ajmer : जैन संत ने देखा अढ़ाई दिन का झोपड़ा, बोले- मंदिर को वापस मंदिर के रूप में लाया जाए

यह भी पढ़ें : Ajmer Dhai Din Ka Jhonpra: 'अढ़ाई दिन का झोपड़ा' पर महासंग्राम, सैयद सरवर चिश्ती के

Tags :
government school in rajasthanRajasthan NewsRajasthan praveshotsav programRajasthan SchoolRajasthan school open dateRajasthan Schools Praveshotsavschool student in rajasthanSchools Praveshotsav
Next Article