राजस्थान में हड़ताल पर सफाई कर्मचारी! सवाई माधोपुर में निकला मौन जुलूस...जोधपुर में किया काम का बहिष्कार
Rajasthan Sanitation Workers: राजस्थान में पिछले 10 दिनों से सफाई कर्मचारियों की हड़ताल चल रही है जहां सफाई कर्मचारी अपनी कई मांगों को लेकर काम का बहिष्कार कर रहे हैं. प्रदेश के कई जिलों में सफाई कर्मचारी जिला मुख्यालय पर अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं जहां शुक्रवार को जोधपुर, सवाई माधोपुर, जयपुर में कई कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन देखा गया. वहीं इससे पहले अजमेर, टोंक में भी सफाई कर्मचारी विरोध कर रहे थे. मालूम हो कि राजस्थान में 24 हजार से ज्यादा पदों पर सफाई कर्मचारियों की भर्ती में वाल्मीकि समाज को प्राथमिकता देने की मांग पर सफाई कर्मचारी 23 जुलाई से हड़ताल पर चले गए हैं जहां जयपुर समेत प्रदेशभर में वाल्मीकि समाज के सफाई कर्मचारियों ने काम का बहिष्कार कर रखा है.
#Jodhpur: हड़ताल पर उतरे जोधपुर नगर निगम में लगे सफाई कर्मचारी
जोधपुर निगम में शुक्रवार को सफाई कार्य बंद कर कर्मचारी हड़ताल पर चले गए. वहीं इन सफाई कर्मचारियों ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर सफाई भर्ती में वाल्मीकि समाज को प्राथमिकता देने की मांग की है.… pic.twitter.com/BcjojIPS3K
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) August 2, 2024
सवाई माधोपुर में सवाई कर्मचारियों का मौन प्रदर्शन
प्रदेश में होने वाली सफाई कर्मचारियों की भर्ती मामले में सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर भी सफाई कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर हैं जहां उन्होंने काम का बहिष्कार कर हड़ताल कर दी है. सफाई कर्मियों की भर्ती में वाल्मीकि समाज को प्राथमिकता दिए जाने की मांग को लेकर सफाई कर्मियों ने आज सवाई माधोपुर में बजरिया स्थित महावीर पार्क से लेकर कलेक्ट्रेट होते हुए नगर परिषद तक मौन जुलूस निकाला और नगर परिषद पहुंचकर राज्य सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.
इसके साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाएगी तब तक सफाईकर्मी हड़ताल पर रहेंगे. सफाईकर्मियों का कहना है कि पूर्व में हुई 2018 की भर्ती में भी आरक्षण के आधार पर सफाई कर्मियों की भर्ती की गई थी जिसका सीधा असर सफाई व्यवस्था पर देखने को मिला है. ऐसे में सफाई कर्मियों ने रोष जाहिर करते हुए कहा कि इस बार भी राज्य सरकार सफाईकर्मियों की भर्ती में आरक्षण व्यवस्था लागू करने की तैयारी में है जिसे सफाईकर्मी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे.
जोधपुर में भी काम का बहिष्कार
इधर जोधपुर नगर निगम में लगे सफाई कर्मचारियों ने आज सफाई काम बंद कर दिया जिससे सफाई व्यवस्था चरमरा गई. वहीं इन सफाई कर्मचारियों ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर सफाई भर्ती में वाल्मीकि समाज को प्राथमिकता देने की मांग की है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य शासन विभाग के 2024 के समझौते में सफाई भर्ती प्रक्रिया 6 फरवरी 2024 से शुरू करने उसमें सफाई भर्ती को मास्टर रोल के आधार पर पहले एक साल काम करवाने पर तत्पश्चात आवेदन सफाई का कार्य 1 साल तक करने व उनकी नियुक्ति सुनिश्चित करने का वादा किया था.
#SawaiMadhopur: सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन, नगर परिषद पहुंचकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी
प्रदेश में होने वाली सफाई कर्मचारियों की भर्ती मामले में सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर भी सफाई कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर है और सफाई कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर हड़ताल कर दी है.… pic.twitter.com/VfLVKRlk5s
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) August 2, 2024
बता दें कि आंदोलन करने वालों का कहना है कि वर्तमान सरकार अपने वादे से मुकर रही है जबकि स्वायत शासन विभाग ने विज्ञप्ति जारी की जिसमें लॉटरी और प्रैक्टिकल के आधार पर लेने की बात कही है. वहीं वाल्मीकि समाज चाहता है कि प्रैक्टिकल के आधार पर ही इस भार्ती को पूरा किया जाए. उन्होंने कहा कि वाल्मीकि समाज पूरे देश में सफाई का काम करता है लेकिन इस भर्ती में गैर-वाल्मीकि समाज के लोगों ने भी आवेदन किया है जो कि उचित नहीं है क्योंकि इससे वाल्मीकि समाज के हक को दबाया जाता है.
(जोधपुर से पुनीत माथुर और सवाई माधोपुर से हेमेंद्र शर्मा का इनपुट)
.