RJS-2024 रिजल्ट...जोधपुर की शिवानी को मिली 140वीं रैंक, राजस्थान फर्स्ट से साझा की सफलता की कहानी
Rajasthan RJS-2024 Result: जोधपुर। राजस्थान ज्यूडिशियल सर्विस (RJS-2024) के परीक्षा परिणाम में जोधपुर की शिवानी सोलंकी ने 140वीं रैंक हासिल की है। (Rajasthan RJS-2024 Result) शिवानी पहले प्रयास में प्री क्वालीफाई नहीं कर पाई थी। शिवानी का कहना है कि विफलता से ही सफलता का रास्ता मिलता है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ शिक्षकों को दिया है।
RJS 2024 रिजल्ट में शिवानी की 140वीं रैंक
राजस्थान ज्यूडिशियल सर्विस RJS-2024 का परीक्षा परिणाम रविवार शाम जारी हो चुका है। RJS 2024 के रिजल्ट में जोधपुर की शिवानी सोलंकी ने 140वी रैंक हासिल कर जोधपुर का नाम रोशन किया है। शिवानी की इस सफलता के बाद उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। इस बीच शिवानी ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को दिया है। वहीं अपनी सफलता के पीछे की कहानी भी साझा की।
'पहले प्रयास में प्री क्वालीफाई नहीं कर पाई थी'
शिवानी सोलंकी का कहना है कि पहले प्रयास में प्री क्वालीफाई नहीं कर पाई। मगर इस असफलता से वह निराश नहीं हुईं, बल्कि और मजबूती और तैयारी के साथ तैयारी शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि पहले प्रयास में प्री क्वालीफाई नहीं करने पर मुझे अपना अप्रोच बदलने की जरूरत महसूस हुई। इस वजह से नए सिरे से तैयारी की। जोधपुर आए तो कांटेक्ट क्रिएशन मुझे बहुत अच्छा लगा। शिक्षक संदीप सर ने भी मोटिवेट किया, इसके बाद दिन-रात तैयारी की और अब आखिरकार RJS क्रैक किया।
विफलता से भी खुलता है सफलता का रास्ता
शिवानी सोलंकी ने बताया कि उनकी जर्नी बहुत बेहतरीन रही है। क्योंकि विसफलता से सफलता की ओर की जो जर्नी होती है, वह मोटिवेशन और डिमोटिवेशन से भरी रहती है तो बहुत इंटरेस्टिंग भी रही है। शिवानी के मुताबिक उनका आरजेएस के दौरान क्रिमिनल में ज्यादा इंटरेस्टे रहा। मगर एग्जाम के पॉइंट ऑफ व्यू को ध्यान रखते हुए सिविल क्रिमिनल सहित सभी सब्जेक्ट को बराबर पढ़ा।
यह भी पढ़ें:Bikaner: धरतीपुत्रों को धोखा ! बीकानेर में बिक रही थी नकली खाद, कृषि विभाग ने पकड़ी बड़ी खेप
यह भी पढ़ें:Ajmer: विवादों में बिस्मिल की महफिल ! रात 11.30 बजे तक बजता रहा DJ, छलके जाम
.