राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan Programmer Recruitment: अभ्यर्थियों ने परीक्षा की तारीख बढ़ाने की उठाई मांग, सरकार पर उठाए सवाल

Rajasthan Programmer Recruitment: जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रोग्रामर भर्ती परीक्षा को लेकर विवाद गहरा गया है। अभ्यर्थियों ने 27 अक्टूबर को प्रस्तावित परीक्षा की तारीख को जल्द बढ़ाने की मांग की है, आरोप लगाते हुए कहा कि...
10:03 PM Sep 13, 2024 IST | Rajasthan First

Rajasthan Programmer Recruitment: जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रोग्रामर भर्ती परीक्षा को लेकर विवाद गहरा गया है। अभ्यर्थियों ने 27 अक्टूबर को प्रस्तावित परीक्षा की तारीख को जल्द बढ़ाने की मांग की है, आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने कुछ को 9 महीने और कुछ को सिर्फ साढ़े तीन महीने का समय दिया है, जो पूरी तरह अन्यायपूर्ण है।

'असमान तैयारी का समय' का आरोप

जनवरी में 216 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा की तारीख 27 अक्टूबर निर्धारित की गई थी, जिससे आवेदकों को 9 महीने का समय मिला। लेकिन जून में 136 और पद जोड़कर परीक्षा की तारीख वही रखी गई, जिससे नए आवेदकों को केवल साढ़े तीन महीने का समय मिल रहा है।

अभ्यर्थियों का विरोध

डीडी शर्मा, एक अभ्यर्थी, ने कहा, "सरकार की यह भेदभावपूर्ण नीति अनुचित है। हमें समान तैयारी का मौका मिलना चाहिए।" अजय, एक और अभ्यर्थी, ने कहा कि 2013 के बाद पहली बार प्रोग्रामर भर्ती हो रही है और अब भेदभाव के कारण युवा प्रभावित हो रहे हैं।(RPSC Candidate Protests)

ज्ञापन और प्रदर्शन

अभ्यर्थियों ने राजस्थान लोक सेवा आयोग के सचिव रामनिवास मेहता और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है, लेकिन कोई निर्णय नहीं आया है। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, विधायक गोपाल शर्मा, मुख्य सचिव सुधांश पंत और मुख्यमंत्री के सचिव शिखर अग्रवाल को भी डिजिटल ज्ञापन दिया है। अब अभ्यर्थी गांधीवादी तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं।(RPSC Recruitment Date Change)

Tags :
Ajmer NewsCandidate ProtestEqual Preparation TimeExam Date ControversyExam Date Extension DemandExamination Date ChangeGovernment AllegationsNews UpdateRajasthan NewsRajasthan Programmer RecruitmentRecruitment NewsRecruitment ScandalRPSC Exam IssuesRPSC Recruitment Exam
Next Article