• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan Power Crisis: राज्य में गहराया बिजली संकट, कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट की पहली यूनिट बंद

Rajasthan Power Crisis झालावाड़।  राजस्थान में भीषण गर्मी के बीच बिजली का भारी संकट खड़ा हो गया है। झालावाड़ स्थित कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट की पहली यूनिट में उत्पादन ठप हो गया है। थर्मल पावर की पहली यूनिट बंद होने...
featured-img

Rajasthan Power Crisis झालावाड़।  राजस्थान में भीषण गर्मी के बीच बिजली का भारी संकट खड़ा हो गया है। झालावाड़ स्थित कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट की पहली यूनिट में उत्पादन ठप हो गया है। थर्मल पावर की पहली यूनिट बंद होने से हर रोज 14 हजार 400 सौ मेगावाट बिजली का उत्पादन कम हो गया है।

हर घंटे 600 मेगावाट बिजली की कमी

राजस्थान में झुलसा देने वाली गर्मी के बीच अब लोगों को बिजली संकट से भी जूझना पड़ रहा है। पिछले पांच दिनों से कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट की पहली यूनिट का फैन बंद होने से बिजली का उत्पादन ठप हो गया है। इस प्लांट में हर घंटे 600 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है। प्लांट में आई खराबी के कारण प्रतिदिन 14 हजार 400 सौ मेगावाट बिजली का उत्पादन कम हो गया है। बता दें कि गर्मी के कारण प्रदेश में बिजली की मांग 20 फीसदी पहले से ही बढ़ी हुई है। ऐसे में अब एक बड़े यूनिट से बिजली का उत्पादन बंद होना भारी समस्या का सबब बन गया है।

 झालावाड़ में मांग से बहुत कम है बिजली की आपूर्ति

सरकारी आंकड़ों की मानें तो झालावाड़ जिले में प्रतिदिन 51 लाख यूनिट बिजली की जरूरत है। जयपुर डिस्कॉम को फिलहाल लगभग 4950 लाख यूनिट बिजली मिल पा रही है। इस हिसाब से हर रोज लगभग डे़ढ़ लाख यूनिट बिजली की आपूर्ति कम हो रही है।

यह भी पढ़े : Festivals in June 2024: वट सावित्री, गंगा दशहरा सहित कई बड़े त्योहार और व्रत पड़ेंगे जून महीने में, देखें पूरी लिस्ट

ग्रामीण क्षेत्रों में अघोषित बिजली की कटौती

मांग के अनुसार आपूर्ति नहीं होने का नतीजा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को बिजली का भारी संकट झेलना पड़ रहा है। ग्रामीण इलाकों में अघोषित बिजली कटौती हो रही है। राज्य सरकार के लाख प्रयास के बाद भी लोगों को बिजली संकट से राहत नहीं मिल पा रही है।

थर्मल पावर स्टेशन में कैसे आई खराबी

बता दें कि कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट में दो इकाइयां हैं। इन दोनों इकाइयों में 600-600 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है। मुश्किल यह है कि दोनों इकाइयां बारी-बारी से बंद हो रहीं हैं। इसी महीने दोनों इकाइयों में ट्रिपिंग के कारण उत्पादन ठप हो गया था। इसके पहले थर्मल पावर स्टेशन की दूसरी यूनिट में ट्यूब लीकेज होने से तीन दिन तक उत्पादन बंद रहा। अब पहली यूनिट का फैन खराब होने से उत्पादन ठप हो गया है।

 यूनिट बंद होने से कई चरण में नुकसान

सरकार की मुश्किल यह है कि कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट की यूनिट बंद होने से बिजली का घोर संकट छा गया है। वहीं, यूनिट का बार-बार मरम्मत करने में बड़ी राशि खर्च हो रही है। सूत्रों के अनुसार यह थर्मल पावर स्टेशन कर्मचारियों के लिए वेतन की जुगाड़ करने की जद्दोजहद से जूझ रहा है।

सीएम भजनलाल शर्मा ने लिया संज्ञान

सरकार कह रही है कि राज्य में बिजली संकट को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजललाल शर्मा और ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कड़े कदम उठाए हैं। सूबे में बिजली आपूर्ति को सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। सरकार का दावा है कि महंगे दर पर बिजली खरीदी भी जा रही है। बहरहाल इन सब प्रयासों के बावजूद लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है।

यह भी पढ़े : Soldier Death due to Heatstroke: बीकानेर में लू लगने से महाजन फायरिंग रेंज युद्धाभ्यास में आए सैनिक की मौत

यह भी पढ़े : Machiya Safari Park Jodhpur: जोधपुर जाएं तो माचिया सफारी पार्क घूमना ना भूलें, जानें यहां की खास बातें

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो