राजस्थान में ठंड और जहरीली हवा का दोहरा सितम! रेड जोन में जयपुर सहित 4 शहर, कई इलाकों में बढ़ी ठिठुरन
Rajasthan Pollution & Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली और कई शहरों में हवा की गिरती क्वालिटी से जीवन अस्त-व्यस्त दिखाई दे रहा है. वहीं राजस्थान में भी उत्तरी हवा का प्रभाव बढ़ने के साथ ही एक तरफ जहां सर्दी अपना असर दिखाने लगी है तो दूसरी तरफ एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) भी खराब स्थिति में पहुंच गया है. जानकारी के मुताबिक प्रदेश की राजधानी जयपुर के अलावा भिवाड़ी, सीकर, गंगानगर जैसे शहर रेड जोन में पाए गए हैं जहां का AQI 300 के पार चला गया है. वहीं जयपुर समेत कई शहरों में बीते बुधवार को अधिकतम तापमान 25 से 28 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं चढ़ा जहां रात में ठंड कंपकंपी छुड़ाने लगी है.
वहीं हवा के जहरीली होने के साथ ही प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया है जहां खैरथल-तिजारा इलाकों में सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है. 20 से 23 नवंबर तक पहली से पांचवीं कक्षा तक के बच्चे स्कूल नहीं जा पाएंगे. इधर ठंड की बात करें तो सबसे कम तापमान माउंट आबू में दर्ज हुआ है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो सबसे कम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस हिल स्टेशन माउंट आबू में दर्ज हुआ और फतेहपुर, सिरोही, चूरू, सीकर में भी न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ है.
रेड जोन में कई शहर
बता दें कि सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक जयपुर, गंगानगर, सीकर, भिवाड़ी (खैरथल) में कल AQI लेवल 300 के पार दर्ज किया गया जो रेड जोन की कैटेगिरी में आता है. इसके अलावा सबसे ज्यादा AQI लेवल भिवाड़ी में 342 दर्ज किया गया जहां की हवा लगातार जहरीली बनी हुई है. वहीं जयपुर में 325, गंगानगर में 305 और सीकर में AQI लेवल 310 दर्ज किया. इसके अलावा चूरू, झुंझुनूं के एरिया में भी AQI लेवल खराब हालत में चला गया जहां चूरू में 228 और झुंझुनूं में 226 AQI लेवल किया गया है.
कई इलाकों में ठण्ड से छूटी धूजणी
सिरोही जिले में अब धीरे धीरे सर्दी का प्रकोप बढ़ने लगा है हिल स्टेशन माउंट आबू पर तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है गुरुवार को बुधवार के मुकाबले 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री दर्ज किया गया। पारे में गिरावट के चलते लोगो की धुजनी छूट गई है। लोग गर्म कपड़ो में लदे नजर आ रहे है। वही अलसुबह लोग अलाव तापते भी देखे गए। लोग ठण्ड के चलते घरों में देर तक दुबके रहते है। वही माउंट आबू का अधिकतम तापमान भी 19.8 डिग्री दर्ज किया गया। माउंट आबू घूमने आए पर्यटक इस मौसम का लुफ्त भी उठा रहे है.
तापमान में लगातार हो रही है गिरावट
प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में पिछले एक सप्ताह से लगातार पारे में गिरावट हो रही है। सोमवार को न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री दर्ज किया तो मंगलवार को 9 डिग्री, बुधवार को 6.8 व आज गुरुवार को 5 डिग्री। माउंट आबू का न्यूनतम तापमान अब धीरे धीरे जमाव बिंदु की ओर जा रहा है। माउंट आबू की सर्दी का लुफ्त उठाने गुजरात सहित अन्य प्रदेशों से बड़ी संख्या में लोग आते है। ऐसे में अब सर्दी के बढ़ने के बाद मौसम का लुफ्त उठाने के शौकीन पर्यटक माउंट आबू का रुख करेंगे।
.