• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan: राजस्थान की हवा में जहर ! 26 शहरों में बढ़ा प्रदूषण, भिवाड़ी-करौली में AQI 300 पार, यह खतरनाक

राजस्थान में भी हवा प्रदूषित हो रही है। यहां भिवाड़ी- करौली में AQI 300 पार यानी खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है।
featured-img

Rajasthan Pollution: दिल्ली के बाद अब राजस्थान में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। (Rajasthan Pollution) हैरानी की बात यह है कि राजस्थान में जयपुर-जोधपुर जैसे बड़े शहर ही नहीं बल्कि चूरू, झुंझुनूं, करौली जैसे छोटे शहरों में भी वायु प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है, इन शहरों में प्रदूषण खतरे के निशान पर पहुंच गया है। जिससे लोगों की सेहत पर खतरा मंडराता नजर आ रहा है।

26 शहरों में AQI 200 पार

देश में दिल्ली ही नहीं राजस्थान की हवा भी खराब हो रही है। यहां कई शहरों में प्रदूषण खतरे के निशान पर पहुंच गया है। इनमें जयपुर, जोधपुर जैसे बड़े शहर ही नहीं बल्कि छोटे शहर भी शामिल हैं। राजस्थान में 26 शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 के पार पहुंच गया है। जबकि AQI 100 के आसपास रहने पर ही ठीक माना जाता है। AQI के 100 के पार पहुंचने पर गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगती है।

इन शहरों की हवा बेहद खराब

राजस्थान में सबसे ज्यादा वायु प्रदूषण औद्योगिक नगरी भिवाड़ी में दर्ज किया गया है। यहां AQI 398 आया है। करौली में भी AQI 320 दर्ज किया गया है। जबकि बीकानेर का AQI 300 है। तो धौलपुर में 294, झुंझुनूं में 292, भरतपुर में AQI 267, सीकर में 262, चूरू में 246, अलवर में 233  और जयपुर में Air Quality index 208 दर्ज किया गया है। 200 से ज्यादा AQI हो जाने पर प्रदूषण के सांस के साथ फेफड़ों तक पहुंचने की आशंका रहती है, वहीं अस्थमा रोगियों को सांस लेने में तकलीफ हो सकती है।

बांसवाड़ा- जालोर में हवा अच्छी

राजस्थान के अधिकांश शहर प्रदूषण की चपेट में हैं। अब सिर्फ बांसवाड़ा, जालोर जैसे कुछ शहरों में ही हवा की गुणवत्ता अच्छी रही है। बांसवाड़ा में AQI 106 और जालोर में 104 दर्ज किया गया है। इसके अलावा बारां में AQI 202, झालावाड़ में 172, दौसा में 197, नागौर में 172, जोधपर में 154,सवाईमाधोपुर में 151,बूंदी में 147, कोटा में 145, चित्तौड़गढ़ में 136, उदयपुर में 133,जैसलमेर में 132, हनुमानगढ़ में 132, भीलवाड़ा में 130, डूंगरपुर में 111 और पाली में 112 दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें: बाड़मेर की महिला का अंतरराष्ट्रीय सफर! हार्वर्ड में लेक्चर देने के बाद अमेरिका में 'खास' मेहमान बनेंगी!"

यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में जयपुर-जोधपुर ही नहीं छोटे शहरों की हवा भी खराब ! जानें आपके जिले का हाल

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो