• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

RAJASTHAN POLITICS NEWS: किरोड़ी लाल मीणा से पायलट समर्थक सांसद ने की मुलाकात, जानें क्या हुई बातचीत?

RAJASTHAN POLITICS NEWS: सवाई माधोपुर। कृषि मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी विधायक डॉ. किरोड़ी लाल मीणा (KIRODI LAL MEENA) विगत तीन दिनों से अपने विधानसभा क्षेत्र सवाई माधोपुर (SAWAI MADHOPUR) में हैं। इस दौरान बुधवार को किरोड़ी...
featured-img

RAJASTHAN POLITICS NEWS: सवाई माधोपुर। कृषि मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी विधायक डॉ. किरोड़ी लाल मीणा (KIRODI LAL MEENA) विगत तीन दिनों से अपने विधानसभा क्षेत्र सवाई माधोपुर (SAWAI MADHOPUR) में हैं। इस दौरान बुधवार को किरोड़ी लाल मीणा ने सर्किट हाउस में जनसुनवाई का आयोजन किया। जन सुनवाई के दौरान कांग्रेस सांसद हरीश मीणा (HARISH MEENA) ने किरोड़ी लाल मीणा से मुलाकात की। हरीश मीणा टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के सांसद हैं। इस दौरान दोनों नेताओं ने एक-दूसरे का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

परिवादियों की सुनी समस्याएं

सर्किट हाउस में जन सुनवाई के दौरान कांग्रेस सांसद हरीश मीणा और बीजेपी विधायक डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने परिवादियों की समस्याओं को सुना और कहा कि हम दोनों आप लोगों के लिए मिलकर काम करेंगे। क्षेत्र के विकास और आमजन की समस्याओं को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ( CM BHAJAN LAL SHARMA) के सामने रखेंगे और इन समस्याओं के समाधान का भी प्रयास करेंगे। वहीं, कांग्रेस सांसद हरीश मीणा ने कहा कि डॉ. किरोड़ी और वे खुद मिलकर आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करेंगे। इस दौरान गड़िया लुहारों की समस्याओं को दोनों नेताओं ने सुना और हर संभव मदद का भी भरोसा दिया।

दोनों नेताओं ने की हंसी ठिठोली

सर्किट हाउस में मुलाकात के दौरान सवाई माधोपुर विधायक डॉ. किरोड़ी लाल मीणा और सांसद हरीश मीणा के बीच खूब हंसी ठिठोली हुई। इसके बाद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा से कुछ देर बातचीत करने के बाद सांसद हरीश मीणा सर्किट हाउस से निकल गए और जन सुनवाई के बाद किरोड़ी लाल मीणा भी जयपुर के लिए रवाना हो गए। हालांकि, आपसी मुलाकात को लेकर दोनों नेताओं ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है।

मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके हैं किरोड़ी

लोकसभा चुनाव 2024 (LOKSHABHA ELECTION 2024) के दौरान किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि पूर्वी राजस्थान की 7 सीटों में से बीजेपी एक भी सीट हारती है तो वह अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। बीजेपी (BJP) को इन 7 सीटों में से 4 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद से अटकलें लगाई जा रहीं थीं कि किरोड़ी लाल अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। इसके बाद 4 जुलाई को किरोड़ी लाल मीणा ने इस्तीफा देने का खुलासा किया था। किरोड़ी लाल मीणा विधानसभा के बजट सत्र में भी शामिल नहीं हुए।

ये भी पढ़ें: डोडा में झुंझुनूं के 2 जवान शहीद, बिजेंद्र की पत्नी को जन्मदिन पर मिली शहादत की खबर, 18 जुलाई को घर आने वाले थे अजय

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो