अशोक गहलोत की फ्री कोचिंग योजना का क्या करेगी भजनलाल सरकार? मंत्री अविनाश गहलोत ने सबकुछ बता दिया
Rajasthan Free Coaching Yojana: जयपुर। गहलोत राज में शुरू हुई फ्री कोचिंग योजना को भजनलाल सरकार बंद नहीं करेगी। विधानसभा में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने रूख साफ किया है। मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि गहलोत राज में शुरू की गई फ्री कोचिंग योजना (Rajasthan Free Coaching Yojana) को बंद नहीं किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि साल 2021-22 में मुख्यमंत्री फ्री कोचिंग योजना शुरू की गई थी और यह सरकार का अच्छा फैसला था। चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल के सवाल पर मंत्री अविनाश गहलोत ने यह जवाब दिया है।
विधानसभा में मंत्री ने रूख किया साफ
चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल ने मुख्यमंत्री फ्री कोचिंग योजना को लेकर सवाल किया था। विधायक आदूराम मेघवाल के सवाल का जवाब देते हुए मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि सरकार फ्री कोचिंग योजना को बंद करने के पक्ष में नहीं है। सरकार ऐसी किसी योजना को बंद करने का विचार नहीं रखती है जो छात्रों के हित में है। हम इस योजना का दायरा बढ़ाएंगे।
राजस्थान राज्य क्रीड़ा संस्थान हो सकता है बंद
वहीं भजनलाल सरकार पिछली गहलोत सरकार में खुले राजस्थान राज्य क्रीड़ा संस्थान को बंद कर सकती है। इसको महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के तहत संभाग पर खुलने वाले कॉलेजों का हिस्सा बनाया जा सकता है। खेल और युवा मामले मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने इस बात का संकेत दिया हैं।
सरकार का अच्छा फैसला था- मंत्री गहलोत
मंत्री अविनाश गहलोत ने मुख्यमंत्री फ्री कोचिंग योजना की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि साल 2021-22 में मुख्यमंत्री फ्री कोचिंग योजना लागू की गई। यह सरकार का अच्छा फैसला था। पहले साल में इसमें 10 हजार विद्यार्थियों को फायदा देना था। अगले सार फिर बढ़ाकर 15 हजार किया गया। साल 2023-24 में इस योजना में 30 हजार छात्रों में से करीब 22 हजार ने फायदा लिया। अब आगे इसके लाभ का दायरा और बढ़ाया जाएगा।
यह भी पढ़े- जोधपुर दौरे पर गजेंद्र सिंह शेखावत, राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा- चोर की दाढ़ी में तिनका
कोटा में हनीट्रैप का भंडाफोड़, 2 लड़कियों की आड़ में 4 लड़कों ने व्यापारी को लूटा...सब धरे गए
.