राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

"जहां-जहां पर पैर पड़े भजन के..." महाकुंभ में लगी आग...पर बेनीवाल ने CM भजनलाल को क्यों कोसा? 

Hanuman Beniwal on CM: राजस्थान में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल अपने बयानों के चलते लगातार सुर्खियों में रहते हैं. बीते रविवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में स्नान करने पहुंचे जिसके बाद बेनीवाल का एक बयान...
11:32 AM Jan 20, 2025 IST | Rajasthan First

Hanuman Beniwal on CM: राजस्थान में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल अपने बयानों के चलते लगातार सुर्खियों में रहते हैं. बीते रविवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में स्नान करने पहुंचे जिसके बाद बेनीवाल का एक बयान चर्चा का केंद्र बना हुआ है. दरअसल महाकुंभ के मेला ग्राउंड में बीते रविवार को दोपहर बाद सिलेंडर फटने से कुछ टैंट में आग लग गई थी जिसके बाद बेनीवाल ने इस घटना को सीएम भजनलाल के दौरे से जोड़कर तंज कसा.

बेनीवाल ने इस हादसे से भजनलाल को जोड़ते हुए कहा कि 'जहां-जहां पर पैर पड़े भजन के,वहां-वहां बंटाधार' हालांकि सीएम की ओर से इस बयान पर कोई पलटवार नहीं आया है लेकिन सोशल मीडिया पर लोग जमकर इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

'जहां-जहां पर पैर पड़े भजन के, वहां-वहां बंटाधार'

बता दें कि राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा रविवार को प्रयागराज महाकुंभ गए थे. वहीं इसके कुछ देर बाद ही वहां अग्निकांड हो गया. ऐसे में इसे सीएम से जोड़ते हुए बेनीवाल ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा - जहां-जहां पर पैर पड़े भजन के, वहां-वहां बंटाधार...प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में कई शिविरों में आग लगने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है.

उन्होंने आगे लिखा- इसे संयोग कहे या दुर्योग क्योंकि हम पहले ही कह चुके हैं कि भजनलाल राजस्थान के लिए अशुभ है तो उत्तर प्रदेश के लिए कैसे शुभ हो सकते हैं?

सीएम भजनलाल ने लगाई थी आस्था की डुबकी

गौरतलब हो कि 19 जनवरी को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उत्तरप्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में त्रिवेणी संगम घाट पर स्नान किया. उन्होंने सपरिवार मां गंगा की पूजा अर्चना कर देश और प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की थी. शर्मा ने बोट से त्रिवेणी संगम का अवलोकन किया और बड़े संगम तट पर स्थित लेटे हनुमान जी के दर्शन भी किए. उन्होंने राजस्थान मण्डप में संत-महात्माओं का अभिनंदन कर उनका आशीर्वाद लिया.

Tags :
CM Bhajanlal SharmaCM भजनलाल शर्माHanuman beniwalhanuman beniwal breaking newshanuman beniwal latest newshanuman beniwal newshanuman beniwal news todayHanuman beniwal on BJPMahakumbh 2025Mahakumbh 2025 Newsmp hanuman beniwalRLP Hanuman beniwalनागौर सांसद हनुमान बेनीवालप्रयागराज महाकुंभमहाकुंभ 2025सांसद हनुमान बेनीवालहनुमान बेनीवाल
Next Article