राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

'मुझे राजस्थान में जरा भी खरोंच आई तो सचिन पायलट जिम्मेदार होगा...' अब आगबबूला हुए BJP प्रभारी...दे डाली सीधी चुनौती

Sachin Pilot vs Radha Mohan Agrawal: राजस्थान में भाजपा के नए प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल की एंट्री के साथ ही शांत पड़े सियासी गलियारों में भूचाल सा आ गया है. बीजेपी प्रभारी की ओर से लगातार बयानों के...
12:32 PM Aug 28, 2024 IST | Avdhesh

Sachin Pilot vs Radha Mohan Agrawal: राजस्थान में भाजपा के नए प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल की एंट्री के साथ ही शांत पड़े सियासी गलियारों में भूचाल सा आ गया है. बीजेपी प्रभारी की ओर से लगातार बयानों के जो बाण छोड़े जा रहे हैं उनसे सूबे की राजनीति गरमा गई है. बीते दिनों टोंक में राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को लेकर राधा मोहन दास के दिए बयान के बाद छिड़ी ये चिंगारी शांत होने का नाम नहीं ले रही है और हर दिन एक नया चरम छू रही है. दरअसल टोंक में दिए बयान के बाद पायलट समर्थक लगातार आंदोलित, आक्रोशित हैं और इसी कड़ी में बीते मंगलवार को उदयपुर में अग्रवाल के पहुंचने पर पायलट समर्थकों ने उनकी गाड़ी रोकी और स्याही फेंककर नारेबाजी की. वहीं बीजेपी प्रभारी ने इस घटना पर अब जोरदार पलटवार किया है.

बुधवार को उदयपुर में राधा मोहन दास ने कहा कि देश का लोकतंत्र आपको राजनीति रूप से लड़ाई करने का अधिकार देता है, मेरे खिलाफ भी लड़ाई लड़ने का आपको पूरा अधिकार है लेकिन रात को घेर कर नौजवानों के साथ मेरी गाड़ी पर आक्रमण कराना सही नहीं है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में रहते हुए आज के बाद मेरे जीवन पर अगर किंचित मात्र भी खतरा आता है तो मैं उसके लिए सिर्फ और सिर्फ सचिन पायलट को जिम्मेदार मानूंगा. दरअसल इस पूरे घटनाक्रम पर सचिन पायलट ने अभी तक कोई पलटवार नहीं किया है और चुप्पी साध रखी है.

बता दें कि मंगलवार को उदयपुर के महाराणा प्रताप एयरपोर्ट से निकलते समय राजस्थान के भाजपा प्रदेश प्रभारी राधा मोहन अग्रवाल की कार पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने स्याही फेंककर और काले झंडे दिखाकर विरोध किया था. दरअसल पायलट समर्थक लगातार सूबे में प्रभारी का विरोध जता रहे हैं जहां युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब तक राधा मोहन अग्रवाल माफी नहीं मांगेंगे तब तक यह विरोध ऐसे ही जारी रहेगा.

सबसे पहले समझिए हुआ क्या है?

दरअसल, बुधवार को सलूंबर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर संगठनात्मक बैठक होनी है जिसके लिए मंगलवार की रात राधा मोहन अग्रवाल उदयपुर पहुंचे थे जहां उनका यह पहला दौरा था. वहीं प्रदेश प्रभारी डबोक एयरपोर्ट से जैसे ही बाहर निकले यूथ कांग्रेस ने उन्हें काले झंडे दिखाए और उनकी कार के सामने करीब 15 मिनट तक प्रदर्शन किया. वहीं इस बीच किसी युवा ने अग्रवाल की कार पर स्याही भी फेंकी. वहीं इस पूरे घटनाक्रम के दौरान थाने की पुलिस तमाशबीन बनी देखती रही.

मालूम हो कि प्रभारी अग्रवाल के पायलट को लेकर टोंक में दिए बयान के बाद से ये पूरा किस्सा शुरू हुआ है जहां टोंक में प्रदेश प्रभारी ने कहा था कि "जब तक अशोक गहलोत थे, सचिन पायलट भी थे, लेकिन अब सचिन पायलट का जमाना चला गया है. उन्होंने दावा किया कि प्रदेश का गुर्जर समाज अब कांग्रेस या पायलट के साथ नहीं है, बल्कि भाजपा के साथ है और पायलट का दौसा में टाइम खराब हो गया तो वह मुस्लिम वोटों के लिए टोंक आ जाते हैं.

बता दें कि राधा मोहन के इस बयान के बाद प्रदेशभर में यूथ कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है जहां यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता अलग-अलग जिलों में पूतला फूंककर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. जयपुर से लेकर कोटा और बूंदी से लेकर चुरू हर जगह प्रभारी का पुतला जलाया जा रहा है. वहीं बीते मंगलवार को जयपुर में भाजपा कार्यालय के बाहरी पोस्टरों पर भी स्याही फेंकी गई.

...और उदयपुर की घटना बाद फूट गए प्रभारी!

इधर उदयपुर दौरे पर आए अग्रवाल की गाड़ी पर हुए हमले के बाद बुधवार सुबह राधामोहन दास ने जमकर कांग्रेस और नाम लेकर सीधा पायलट पर करारा हमला किया. अग्रवाल ने अपना पुराना बयान दोहराते हुए कहा 'सचिन पायलट का कोई समय होता था. मगर अब वो समाप्त हो गया. अब राजस्थान में भाजपा का समय है. सचिन पायलट एक स्पेंट फोर्स हैं. राजनीति में अपनी विरोधी ताकतों को हम कमजोर नहीं बताएंगे तो क्या दारा सिंह पहलवान बताएंगे? इसमें क्या कोई अभद्र भाषा थी? कोई अपमानजनक टिप्पणी थी?

मैंने जो कहा, वो सच्चाई है. अगर आपको राजनैतिक सच्चाई दिखाई जा रही है तो इतना नाराज होने की जरूरत क्या है?' प्रभारी ने कहा कि 'निंदक नियरे राखिए, आंगन कुटी छवाय', मैंने आपकी आलोचना की है. मुझे धन्यवाद दीजिए और कहिए कि जब उपचुनाव होंगे तो डॉ साहब मैं आपको अपनी ताकत दिखा दूंगा.

मुझे जरा भी खरोंच आई तो...!

वहीं अग्रवाल ने आगे कहा कि इसे राजनीतिक लड़ाई कहते हैं लेकिन आप पूरे राज्य में पूतले जलाने की और प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे हैं, इस देश का लोकतंत्र आपको राजनीति रूप से लड़ाई करने का अधिकार देता है जहां आप मेरे खिलाफ भी लड़ाई लड़ सकते हैं वहां तक तो ठीक है लेकिन रात को घेर कर नौजवानों के साथ मेरी गाड़ी पर आक्रमण कराना सही नहीं है. प्रभारी ने कहा कि राजस्थान में रहते हुए आज के बाद मेरे जीवन पर अगर किंचित मात्र भी खतरा आता है तो मैं उसके लिए सिर्फ और सिर्फ सचिन पायलट को जिम्मेदार मानूंगा और दोबारा अगर इस प्रकार की गतिविधि हुई तो हमारे बीजेपी के कार्यकर्ताओं के धैर्य की सीमा टूट जाएगी.

(उदयपुर से सतीश शर्मा के इनपुट के साथ)

Tags :
bjp mla radha mohan das agarwaldr radha mohan das agarwalRadha mohan Agarwalradha mohan dasradha mohan das agarwalradha mohan das agarwal angryradha mohan das agarwal newsradha mohan das agarwal speechrajasthan sachin pilotSachin Pilotsachin pilot congresssachin pilot latest newssachin pilot newsराजस्थान बीजेपी प्रभारीराधा मोहन दास अग्रवालसचिन पायलट
Next Article