राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

"मेरा चुनाव कार्यकर्ताओं ने लड़ा...." जालौर के नवनिर्वाचित सांसद लुंबाराम चौधरी ने बताया गहलोत के बेटे का भविष्य

Rajasthan Loksabha Election 2024: राजस्थान की जालौर-सिरोही लोकसभा सीट से 2024 के चुनाव में जमीनी कार्यकर्ता लुंबाराम चौधरी ने जीत हासिल की। लुंबाराम को कुल 796783 वोट मिले जहां उन्होंने 2 लाख 1 हजार 543 वोटों के मार्जिन से कांग्रेस...
07:07 PM Jun 06, 2024 IST | Avdhesh

Rajasthan Loksabha Election 2024: राजस्थान की जालौर-सिरोही लोकसभा सीट से 2024 के चुनाव में जमीनी कार्यकर्ता लुंबाराम चौधरी ने जीत हासिल की। लुंबाराम को कुल 796783 वोट मिले जहां उन्होंने 2 लाख 1 हजार 543 वोटों के मार्जिन से कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को हराया. लुंबाराम 1982 से ही राजनीति में सक्रिय रहे हैं जहां वह संघ और बीजेपी संगठन में कई पदों पर रहे हैं।

जालौर-सिरोही से जीत के बाद लुंबाराम ने जयपुर के भाजपा कार्यालय में राजस्थान फर्स्ट से खास बातचीत की जहां उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत की हार पर बड़ा बयान दिया। वहीं चौधरी ने अपनी जीत की रणनीति को भी साझा किया।

'लोकतंत्र में जनता का आदेश सर्वोपरि'

लुंबाराम ने कहा कि जालोर में वैभव के चुनाव में अशोक गहलोत की पूरी टीम लगी दी थी लेकिन फिर भी वो हार गए। उन्होंने कहा कि चुनाव जिताना हराना जनता का काम है और अशोक गहलोत मेरे लिए आदरणीय है. चौधरी ने आगे कहा कि अशोक गहलोत खुद वहां मौजूद थे और कई बोर्ड निगम के पूर्व अध्यक्ष भी चुनाव मैदान में उनके लिए काम कर रहे थे लेकिन उसके बाद भी क्षेत्र की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को 2 लाख से ज्यादा वोटों से जिताया है।

मालूम हो कि वैभव गहलोत को संसद में पहुंचाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके खेमे के कई कांग्रेसी नेताओं ने जालौर सिरोही संसदीय क्षेत्र में डेरा डाल रखा था। वैभव 2019 में जोधपुर से लोकसभा का चुनाव हार चुके हैं तब उन्हें केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत ने हराया था।

'कार्यकर्ताओं ने लड़ा मेरा चुनाव'

वहीं अपने मुकाबले पर लुंबाराम चौधरी ने कहा कि मैं पहली बार चुनाव मैदान में उतरा था जहां यह जीत भाजपा संगठन और जालौर सिरोही की जनता की जीत है। उन्होंने कहा कि मैं खुद वहां 30-35 साल से संगठन में कार्यकर्ता की हैसियत से काम कर रहा हूं इसलिए कार्यकर्ताओं ने जोश दिखाकर चुनाव लड़ा, यह चुनाव कार्यकर्ताओं और क्षेत्र की जनता ने लड़ा है।

वहीं केंद्रीय मंत्रिमंडल के गठन और उसमें अपनी उम्मीदवारी के सवाल पर जालोर-सिरोही सांसद ने कहा कि संगठन का आदेश हमारे लिए सर्वोपरि है जो जिम्मेदारी मिलेगी वो काम करेंगे।

Tags :
lumbaram chaudharylumbaram choudharylumbaram choudhary bjp sirohi jalorelumbaram choudhary jalore rajasthanlumbaram choudhary newsRajasthan PoliticsVaibhav Gehlotvaibhav gehlot vs lumbaram choudharyजालौर सिरोही लोकसभा सीटलुंबाराम चौधरीवैभव गहलोत
Next Article