• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan Politics: किरोड़ी लाल मीणा ने सीएम भजनलाल से की मुलाकात, क्या इस्तीफा वापस ले सकते हैं किरोड़ी लाल?

Rajasthan Politics: जयपुर। राजस्थान में किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) के कृषि मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद प्रदेश की सियासत गर्म है। लेकिन अभी तक किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे को मंजूर नहीं किया गया है। किरोड़ी...
featured-img

Rajasthan Politics: जयपुर। राजस्थान में किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) के कृषि मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद प्रदेश की सियासत गर्म है। लेकिन अभी तक किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे को मंजूर नहीं किया गया है। किरोड़ी लाल मीणा ने दो बार अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री को भेजा था। मुख्यमंत्री ने दोनों बार इस्तीफे को मंजूरी नहीं दी थी। इसके बाद किरोड़ी लाल मीणा ने खुद ही इस्तीफे की बात को सार्वजनिक किया था। इसी बीच किरोड़ी लाल मीणा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ( CM Bhajanlal Sharma) से मुलाकात की है। इस दौरान दोनों के बीच कई मामलों को लेकर बातचीत भी हुई है। इस मुलाकात को लेकर एक बार फिर से प्रदेश में सियासी पारा गर्म हो गया है और कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे है।

इस्तीफा वापस ले सकते हैं किरोड़ी

किरोड़ी लाल मीणा वर्तमान में सवाई माधोपुर सीट (Sawai Madhopur) से विधायक है। लोकसभा चुनाव में 2024 (Lokshabha election 2024) के दौरान किरोड़ी लाल ने कहा था कि पूर्वी राजस्थान की 7 सीटों में से अगर बीजेपी एक भी हारती है तो वह अपने मंत्री पद से इस्तीफा देंगे। लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 7 में से 4 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद किरोड़ी लाल मीणा ने अपना इस्तीफा देने की बात कही थी। लेकिन अब विधायक किरोड़ी लाल मीणा ने सीएम भजनलाल शर्मा से मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद कयास लगाए जा रहे है कि किरोड़ी लाल मीणा अपना इस्तीफा वापस ले सकते हैं।

अपने विधानसभा क्षेत्र में दे रहे समय

बता दें कि विधायक किरोड़ी लाल मीणा इस समय अपने विधानसभा क्षेत्र सवाई माधोपुर में समय दे रहे हैं। इस दौरान किरोड़ी लाल मीणा अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता की परेशानियों को भी सुन रहे हैं। किरोड़ी लाल मीणा ने बुधवार को सर्किट हाउस में जनसुनवाई का आयोजन किया और लोगों की समस्याओं को जाना। तो वहीं जनसुनवाई के दौरान किरोड़ी लाल मीणा से कांग्रेस सांसद हरीश मीणा (Harish Meena) ने भी मुलाकात की और दोनों नेताओं ने एक-दूसरे का काफी गर्मजोशी के साथ स्वागत भी किया था।

दौसा उपचुनाव में टिकट है महत्वपूर्ण

प्रदेश में साल के अंत तक 5 विधानसभाओं में उपचुनाव होने है। इनमें से एक है दौसा। लोकसभा चुनाव 2024 में दौसा लोकसभा सीट से मुरारी लाल मीणा ( Murarilal Meena) ने जीत हासिल की थी। इसके बाद मुरारी लाल मीणा के सांसद बनने के बाद दौसा विधानसभा सीट खाली हो गई है। अब इस सीट पर उपचुनाव होने है। बता दें कि दौसा उपचुनाव में किरोड़ी लाल मीणा अपने समर्थक को टिकट दिलाना चाहते हैं। क्योंकि दौसा क्षेत्र में किरोड़ी लाल मीणा का काफी दबदबा माना जाता है। किरोड़ी लाल मीणा ने लोकसभा चुनाव 2024 में अपने भाई जगमोहन के लिए टिकट मांगा था, लेकिन उस समय जगमोहन को बीजेपी से टिकट नहीं मिला था। ऐसे में अब किरोड़ी लाल मीणा चाहते हैं कि दौसा उपचुनाव में उनके समर्थक को टिकट मिले।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो