• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

राजस्थान का नया सचिन पायलट! किरोड़ीलाल बने भजनलाल सरकार की सबसे बड़ी चुनौती...विपक्ष से भी ज्यादा हमलावर

Kirodilal Meena and Sachin Pilot: राजस्थान में भजनलाल सरकार अपने पहले साल में राइजिंग राजस्थान समिट का आयोजन करवा रही है जिसको लेकर सरकार पिछले 2 महीने से इसकी तैयारियों में लगी हुई है लेकिन अखबारों से लेकर सियासी गलियारों...
featured-img

Kirodilal Meena and Sachin Pilot: राजस्थान में भजनलाल सरकार अपने पहले साल में राइजिंग राजस्थान समिट का आयोजन करवा रही है जिसको लेकर सरकार पिछले 2 महीने से इसकी तैयारियों में लगी हुई है लेकिन अखबारों से लेकर सियासी गलियारों में समिट से ज्यादा सुर्खियां सरकार के कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा बटोर रहे हैं. बाबा के नाम से फेमस किरोड़ीलाल मीणा अब सरकार के खिलाफ आर-पार के मूड में दिखाई दे रहे हैं. बीते शुक्रवार को अभी तक के सबसे उग्र रूप में किरोड़ीलाल को देखा गया जहां सीआई कविता शर्मा के मामले को लेकर बाबा जमकर बरसे और सीधा मुख्यमंत्री को सवालों के घेरे में डाल दिया.

किरोड़ीलाल मीणा ने मीडिया से बात करते हुए कहा मेरी ही सरकार में मेरे ही खिलाफ मुकदमा दर्ज हो रहा है क्या सीआई कविता शर्मा इतनी असरदार है कि कांग्रेस के शासनकाल में उनका बाल तक बांका नहीं हुआ और अभी भी उस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. मालूम हो कि बीते दिनों SI भर्ती को लेकर विरोध कर रहे युवाओं में से अभ्यर्थी मंजू शर्मा और ममता गुर्जर के घर आधी रात में सीआई कविता शर्मा अपने जाब्ते के साथ पहुंची थी और वहीं पर उस दौरान किरोड़ीलाल मीणा पहुंच गए और दोनों के बीच तीखी नोक-झोंक हुई जिसके बाद बाबा ने कविता शर्मा पर फर्जी तरीके से नौकरी हासिल करने का आरोप लगाया.

वहीं किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि मेरे खिलाफ जो मामला दर्ज हुआ है उसके बारे में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ही बता सकते हैं कि किसके कहने पर और किसके इशारे पर मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. बता दें कि किरोड़ीलाल मीणा के सीधे अपनी ही सरकार को घेरता हुआ देख सियासी गलियारों में चर्चा है कि क्या किरोड़ीलाल सचिन पायलट की राह पर निकल लिए हैं. मालूम हो कि पिछली गहलोत सरकार के दौरान लगातार 4 साल तक सचिन पायलट अपनी ही सरकार को निशाने पर लेते रहे थे.

गहलोत सरकार में हमलावर थे पायलट

दरअसल सूबे की पिछली गहलोत सरकार में सचिन पायलट लगातार हमलावर मोड में रहे जहां पायलट ने कई मुद्दों पर सरकार की घेराबंदी की थी. पायलट ने पेपर लीक, सरकारी नौकरियों की भर्ती, महिला सुरक्षा जैसे मामलों में सीधे सरकार पर सवाल खड़े किए थे. वहीं सरकार के आखिरी एक-दो साल में वह ज्यादा हमलावर हो गए थे जहां उन्होंने अजमेर आरपीएससी से जयपुर तक पैदल यात्रा निकाल दी थी और जयपुर में एक सभा कर जमकर गहलोत सरकार पर हमला बोला था.

पायलट ने किरोड़ीलाल के गुस्से को बताया जायज

वहीं हाल में टोंक दौरे पर सचिन पायलट ने किरोड़ीलाल मीणा का समर्थन करते हुए कहा कि किरोड़ीलाल का गुस्सा जायज है. उन्होंने कहा कि सरकार में शामिल होने के बाद भी किरोड़ी लाल जनता की आवाज उठा रहे हैं इसलिए सरकार को जनता की आवाज सुननी चाहिए. पायलट के किरोड़ी के पक्ष में उतरने के बाद सियासी गलियारों में हलचल देखी गई. मालूम हो कि जब कांग्रेस सरकार में थी तो विपक्ष में रहते हुए किरोड़ीलाल ने भी पायलट की कई बार तारीफ की है.

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो