राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

BAP नेताओं के हिंदू नहीं मानने पर बवाल, दिलावर बोले- DNA जांच कराएंगे...रोत का पलटवार- ये कैसी मानसिकता? 

Madan Dilawar Statement Controversy: राजस्थान में भारतीय आदिवासी पार्टी के नेताओं द्वारा खुद को हिंदू नहीं मानने पर एक बार फिर से सियासत गरम हो गई है। बीते दिनों बांसवाड़ा-डूंगरपुर से भारत आदिवासी पार्टी के सांसद राजकुमार रोत के खुद...
01:10 PM Jun 22, 2024 IST | Avdhesh

Madan Dilawar Statement Controversy: राजस्थान में भारतीय आदिवासी पार्टी के नेताओं द्वारा खुद को हिंदू नहीं मानने पर एक बार फिर से सियासत गरम हो गई है। बीते दिनों बांसवाड़ा-डूंगरपुर से भारत आदिवासी पार्टी के सांसद राजकुमार रोत के खुद को हिंदू नहीं मानने वाले बयान पर एक बार फिर माहौल गरमा गया है जहां राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने अब आदिवासियों को लेकर एक विवादित बयान देकर एक नई बहस छेड़ दी है। दिलावर ने आदिवासी नेताओं के हिंदू नहीं मानने पर निशाना साधते हुए कहा कि हम उनके डीएनए की जांच करा लेंगे। मंत्री दिलावर के बयान के बाद आदिवासी नेताओं की तीखी प्रतिक्रिया आई है. वहीं सांसद राजकुमार रोत ने पलटवार करते हुए कहा कि शिक्षा मंत्री को ऐसी मानसिकता के लिए टेस्ट करवाने की जरूरत है।

"हम DNA जांच करवाएंगे"

बीते शुक्रवार को शिक्षामंत्री मदन दिलावर जयपुर में मीडिया से बात कर रहे थे और इसी दौरान उन्होंने BAP नेताओं की ओर से खुद को हिंदू नहीं मानने वाले बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि जो पार्टी देश और समाज को तोड़ने की गतिविधियां शुरू करें उन्हें हम किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। दिलावर ने आगे कहा कि BAP के नेता जो खुद को हिंदू नहीं मानते हैं उनकी हम डीएनए की जांच करा लेंगे, हमारे यहां कुछ लोग वंशावली देखते हैं उनसे भी चेक करवा लिया जाएगा। दिलावर के इस बयान के सामने आते ही भूचाल आ गया और आदिवासी नेताओं के अलावा कांग्रेस नेताओं ने भी इस पर तीखा हमला बोला।

आदिवासी समाज करारा जवाब देगा - रोत

वहीं मंत्री के बयान पर BAP सांसद राजकुमार रोत ने कहा कि आदिवासी समाज इस बयान का करारा जवाब देगा और मंत्री को टेस्ट की जरूरत है। रोत ने कहा कि मदन दिलावर को अपनी मानसिकता की जांच करवाने की जरूरत है और जिम्मेदार पद पर बैठे राजस्थान के शिक्षा मंत्री को ऐसी भाषा शोभा नहीं देती है।

उन्होंने कहा कि दिलावर जी आप यह बताइए कि पिछले 6 महीनों में शिक्षा मंत्री रहते हुए आपने आदिवासी इलाके में शिक्षा को लेकर लिए क्या काम किए औऱ आप जिस समाज से आते हैं उसके लिए और आदिवासियों के लिए आपने अभी तक कुछ नहीं किया है। वहीं दिलावर के बयान के बाद आदिवासी नेता सोशल मीडिया पर भी अभियान चला रहे हैं जहां वह दिलावर से माफी मांगने का कह रहे हैं।

इसके अलावा भारत आदिवासी पार्टी की ओर से कहा गया है कि राजस्थान सरकार में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर विवादित बयानबाजी करते रहे हैं, उन्होंने आदिवासी समुदाय को लेकर हालिया बयान जो अपने को हिन्दू नहीं मानते हैं वे अपना डीएनए टेस्ट कराएं यह अत्यंत ही निंदनीय और गैर जिम्मेदाराना बयान हैं एवं भारतीय जनता पार्टी का आदिवासियों से नफ़रत को प्रदर्शित करता है। बाप ने कहा कि हम केन्द्र सरकार से मांग करते हैं आधार कार्ड की तर्ज पर DNA CARD मूल पहचान का आधार बनाया जाए और जो लोग वर्तमान ईरान, ईराक,  इजरायल, मिश्र, अरब देशों, सिरिया, तुर्की, यूनान, यूक्रेन, मंगोलिया, मध्य एशियाई देशों के DNA के प्रमाणित हो जाते हैं उन्हें विदेशी आप्रवासी घोषित कर वोट देने के अधिकार से वंचित किया जाए।

Tags :
bharat adivasi partybharat adivasi party latest newsbharat adivasi party newseducation minister Madan Dilawarrajasthan adivasirajkumar rauttribals party rajasthanभारत आदिवासी पार्टीमदन दिलावरराजकुमार रोत
Next Article