राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

पहले बाबा गए...अब सीपी जोशी! राजस्थान में BJP की हार का बड़ा गहरा घाव, अब अगला किसका नंबर?

Rajasthan BJP Politics: राजस्थान के सियासी गलियारों में एक बार फिर तेज हलचल है जहां बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने आलाकमान को अपने पद से इस्तीफे की पेशकश करने के दिन ही देर रात हाईकमान ने सूबे में पार्टी...
12:26 PM Jul 26, 2024 IST | Avdhesh

Rajasthan BJP Politics: राजस्थान के सियासी गलियारों में एक बार फिर तेज हलचल है जहां बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने आलाकमान को अपने पद से इस्तीफे की पेशकश करने के दिन ही देर रात हाईकमान ने सूबे में पार्टी के लिए नया अध्यक्ष तैनात कर दिया. बीजेपी की ओर से गुरुवार देर रात आदेश जारी कर राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ को बीजेपी का अध्यक्ष नियुक्त कर दिया. वहीं बीजेपी ने राजस्थान (Rajasthan BJP Politics) में होने वाले उपचुनाव से पहले प्रदेश प्रभारी को भी बदला है जहां अरुण सिंह की जगह सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल प्रदेश प्रभारी बनाए गए हैं. बता दें कि राठौड़ 5 महीने पहले ही राज्यसभा के सदस्य निर्वाचित हुए थे जिसके बाद पार्टी ने अब राठौड़ को अध्यक्ष बनाया है.

बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनावों में 11 सीटों पर हार के बाद बीजेपी ने छिटके मूल ओबीसी वोटबैंक की ओर रूख किया है. वहीं 5 सीटों पर होने वाले आगामी उपचुनाव को लेकर भी बीजेपी ने बड़ा दांव चला है. दरअसल हाल में हुए लोकसभा चुनाव के नतीजों बाद बीजेपी खेमे में काफी गहमागहमी मची हुई है जहां बीते दिनों भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने इस्तीफा देकर खलबली मचा दी. वहीं इसके बाद अब सीपी जोशी की पार्टी से रवानगी हुई. ऐसे में अब सियासी गलियारों में ये चर्चाएं भी होने लगी है कि क्या अब किसी और पर भी गाज गिरेगी या किसी और चेहरे की भी जिम्मेदारी तय की जाएगी.

पहले समझिए क्यों बदला बीजेपी ने अध्यक्ष?

बता दें कि सीपी जोशी ने हाल में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर राजस्थान की 5 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर चर्चा करने के साथ ही लोकसभा में 11 सीटें हारने के बाद मिले फीडबैक के बारे में ब्रीफ किया. दरअसल 2024 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने 11 सीटों पर हार का सामना किया जिसके नतीजों के बाद अध्यक्ष के तौर पर सीपी जोशी की नैतिक जिम्मेदारी बन गई थी क्योंकि उन्होंने ही आलाकमान को जानकारी दी थी कि लोकसभा चुनावों में कौनसी सीट पर टिकटों के और चेहरों के क्या समीकरण रहेंगे.

वहीं वर्तमान में राजस्थान में सीएम और प्रदेशाध्यक्ष दोनों अहम पदों पर ब्राह्मण नेता हैं जिसके चलते कई दिनों से सीपी जोशी को बदले जाने की चर्चाएं चल रही थी. पार्टी हाईकमान चाहता था कि उपचुनाव से पहले दोनों अलग पदों पर अलग-अलग जाति के चेहरों को रखा जाए. वहीं चुनावों में ओबीसी वोटर्स की नाराजगी भी एक बड़ा कारण रही कि बीजेपी ने अब नए चेहरे को पार्टी की कमान दी है. इसके अलावा पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश और हरियाणा में बीजेपी का प्रदेशाध्यक्ष ब्राह्मण है ऐसे में सीपी जोशी की जगह कोई नया चेहरा लाना ही था.

पहले साथ छोड़कर चले गए बाबा

गौरतलब है कि लोकसभा चुनावों में बीजेपी को राजस्थान में काफी निराशा हाथ लगी जिसके बाद से केंद्रीय नेतृत्व लगातार सूबे में संगठन और पार्टी का खाका बदलने का विचार कर रहा था. पिछले काफी दिनों से चर्चा थी कि बीजेपी हाईकमान प्रदेश के नेतृत्व में कोई बड़ा बदलाव कर सकता है और हार की नैतिक जिम्मेदारी को लेकर काफी खुसफुसाहट थी. इसकी शुरूआत डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने की जहां उन्होंने हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.

दरअसल किरोड़ीलाल मीणा ने लोकसभा चुनावों से पहले 7 सीटों पर बीजेपी की हार होने पर खुद जिम्मेदारी लेने की बात कही थी और 7 सीटों में एक भी सीट हारने पर मंत्री पद छोड़ने का ऐलान किया था. ऐसे में बीते दिनों मीणा ने अपने मंत्री पद से इस्तीफे की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्होंने सीएम भजनलाल से मुलाकात कर अपना इस्तीफा दे दिया है. हालांकि मीणा को रोकने की कई बार कोशिश की गई लेकिन उन्होंने अपना फैसला नहीं बदला और इस मुद्दे पर विपक्ष भी लगातार भजनलाल सरकार को घेर रहा है.

अब राजस्थान में है उपचुनावों का टास्क

इधर राजस्थान में लोकसभा चुनावों के बाद 5 विधानसभा सीटें खाली हो गई है जहां आगामी 3 महीनों में इन 5 सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं जिसको लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों सक्रिय हो गए हैं. वहीं बीजेपी हाईकमान ने मदन राठौड़ को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया है जिसके बाद आने वाले समय में वो अपनी नई टीम का गठन करेंगे. इसके अलावा आगामी उपचुनाव में प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी अहम भूमिका निभाएंगे जहां उनके नेतृत्व में लोकसभा के बाद 5 सीटों के अहम चुनाव है. ऐसे में देखना होगा कि इन 5 सीटों पर हार और जीत का सेहरा किसके सिर बंधता है?

ये भी पढ़ें : Paper Leak: वन रक्षक भर्ती पेपर लीक मामले में वन विभाग की कार्रवाई, 6 वन रक्षकों को नौकरी से हटाया...इतने रुपए में हुआ था पास कराने का सौदा

Tags :
bjp rajasthan new chiefcp joshi bjpdr kirodi lal meenaKirodi Lal MeenaRajasthan BJPrajasthan bjp crisisrajasthan bjp crisis newsrajasthan bjp leadersrajasthan bjp newsRajasthan NewsRajasthan Political NewsRajasthan Politicsकिरोड़ी लाल मीणाराजस्थान बीजेपीराजस्थान बीजेपी राजनीतिसीपी जोशी बीजेपी
Next Article