राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

"ओछे बयान सुनकर दुखी होता हूं..." पायलट बोले - राजनीति में सैद्धांतिक और वैचारिक रूप से करें विरोध

Sachin Pilot: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और विधायक सचिन पायलट बुधवार से 2 दिवसीय टोंक दौरे पर है जहां बुधवार की रात उन्होंने चमनपुरा गांव में रतन बैरवा के घर रात्रि विश्राम किया और चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी....
03:13 PM Dec 05, 2024 IST | Kamlesh Kumar Mahawer

Sachin Pilot: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और विधायक सचिन पायलट बुधवार से 2 दिवसीय टोंक दौरे पर है जहां बुधवार की रात उन्होंने चमनपुरा गांव में रतन बैरवा के घर रात्रि विश्राम किया और चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी. वहीं गुरुवार सुबह मीडिया से बात करते हुए पायलट ने कई मुद्दों पर बात करते हुए कहा कि देश-प्रदेश में लगभग सभी राजनीतिक दलों में ऐसे कई लोग हैं जो छपने या उकसाने के लिए कुछ भी बोलते हैं, मैं ये देखकर दुखी होता हूं. उन्होंने कहा कि राजनीति में सैद्धांतिक, वैचारिक, राजनैतिक रूप से विरोध हो सकता है लेकिन हर किसी को अपनी भाषा और आचरण ठीक रखना चाहिए.

इसके अलावा पायलट ने किसी नेता का नाम नहीं लिया लेकिन माना जा रहा है कि उनका बयान बीजेपी प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल पर पलटवार था. पायलट ने कहा कि व्यक्तिगत टिका टिप्पणी, ओछे शब्द बोलना हमारी परंपरा में नहीं है और पब्लिक लाइफ और राजनीति में हर कोई हमारा आचरण, हमारी भाषा, हमारी कार्य प्रणाली ये सब देखता है.

राजनीति में बयानबाजी और कटुता

टोंक दौरे के दूसरे दिन मीडिया से बातचीत करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि राजनीति में जीत हार चलती रहती है लेकिन राजनेताओ के बयानों और कटुता पर उन्होंने कहा यह दुख की बात है लगभग सभी दलों में ऐसे लोग होते हैं जो भाषा को नियंत्रित नही रखते है, वैचारिक या राजनीतिक विरोध हो सकता है लेकिन छपने या उकसाने के लिए कड़वे बोलना समाज के लिए ठीक नही है.

उन्होंने कहा कि राजनीतिक जीवन जीने वाले लोगों को सब देखते हैं ऐसे हमारा आचरण या व्यवहार और भाषा संयमित होनी चाहिए, विरोध करना चाहिए लेकिन व्यक्तिगत टीका टिप्पणी और ओछे शब्दों का इस्तेमाल करना परम्परा नही है.

गांव में बिताई पायलट ने रात

वहीं पायलट ने बुधवार को अपनी विधानसभा क्षेत्र में आधा दर्जन से ज्यादा गांवों का दौरा करने के बाद चिमनपुरा गांव में रात बिताई जहां किसान रतनलाल बैरवा के घर खाना खाने और रात्रि विश्राम किया. वहां पायलट ने साग, हरी मिर्ची की सब्जी और मालपुवा खाया. इसके बाद गुरुवार सुबह उठकर लोगों से रामा-श्यामा कर उनकी समस्याएं सुनी. वहीं पायलट ने मिनी फूड पार्क का निरीक्षण भी किया. इस दौरान पायलट ने कहा कि पब्लिक लाइफ में सत्ता, विपक्ष, हार-जीत ये सब चलता रहता है लेकिन अगर आप जनता के बीच में रहते है, उनसे जुड़ाव रखते है तो उसका अलग महत्व होता है.

Tags :
rajasthan sachin pilotSachin Pilotsachin pilot congresssachin pilot latest newssachin pilot livesachin pilot newssachin pilot news todaySachin Pilot TonkSachin Pilot Tonk Visitकांग्रेस महासचिव सचिन पायलटटोंक दौराराजनीतिक विरोधसचिन पायलटसचिन पायलट टोंकसचिन पायलट टोंक दौरासचिन पायलट राजस्थान
Next Article