राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan Politics: 'सत्ता से बाहर होना सहन नहीं कर पा रही कांग्रेस', दक ने धारीवाल पर साधा निशाना

Rajasthan Politics: कोटा। प्रदेश के सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन विभाग और कोटा जिला प्रभारी मंत्री गौतम कुमार दक कोटा प्रवास (Rajasthan Politics) पर रहे। यहां उन्होंने लव कुश वाटिका में पौधारोपण किया। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने सदन में...
03:41 PM Aug 08, 2024 IST | Arjun Arvind
Rajasthan Politics

Rajasthan Politics: कोटा। प्रदेश के सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन विभाग और कोटा जिला प्रभारी मंत्री गौतम कुमार दक कोटा प्रवास (Rajasthan Politics) पर रहे। यहां उन्होंने लव कुश वाटिका में पौधारोपण किया। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने सदन में होने वाले हंगामे को लेकर विपक्ष पर जमकर कटाक्ष किया और कहा कि विपक्ष सत्ता से बाहर हुआ है और कांग्रेस उसे सहन नहीं कर पा रही है। कांग्रेस में बौखलाहट नजर आ रही है। 2 दिन पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कोटा उत्तर विधायक शांति धारीवाल ने बीजेपी सरकार को नंगी, भूखी, दिवालिया सरकार कहा था।

इस बयान पर मंत्री दक ने पलटवार करते हुए कहा कि धारीवाल सदन में किस तरह बोलते हैं। जग जाहिर है। उनकी भाषा ठीक नहीं है। इस उम्र में वह गलत बोलते वह शोभा नहीं देता, वरिष्ठ हैं, बिना किसी कारण के विरोध करना उनका काम हो गया है। इधर, मंत्री ने सरकार के बजट की सराहना की। बोले बजट में अच्छी घोषणाएं की उनको धरातल पर लाने का काम किया। हर व्यक्ति को लाभ देने का सरकार का लक्ष्य बताया।

कोटा के नए एयरपोर्ट के मसले पर कहा पिछले सरकार ने लेट लतीफ की एयरपोर्ट के काम ठंडा बस्ते में डाला था, बीजेपी की सरकार बनते ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, स्पीकर ओम बिरला के प्रयास तेज हुए। एयरपोर्ट निर्माण को लेकर एमओयू भी हो गया। वन विभाग को 20 करोड रुपए की किश्त का अनुमोदन कर दिया। पुराने एयरपोर्ट की जमीन बेचने को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार इस पर विचार कर रही है।

यह भी पढ़ें: धौलपुर में बारिश बनी काल, मकान व दीवार ढहने से 3 लोगों की मौत, सड़क पर पानी भरने से जिला मुख्यालय से गांवों का टूटा संपर्क

Tags :
Congress leader Shanti DhariwalRajasthan PoliticsRajasthan Politics Newsभजनलाल शर्माभजनलाल सरकारराजस्थान की खबरेंराजस्थान की राजनीति
Next Article