राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Kirodilal Meena: हेलिकॉप्टर वाले तंज पर किरोड़ीलाल मीणा का पलटवार, बोले- मैं तो सड़कछाप आदमी हूं...सड़क पर घूमता हूं

Kirodilal Meena: राजस्थान की सियासत में अपने बयानों और अंदाज से चर्चा में रहने वाले किरोड़ीलाल मीणा एक बार फिर सुर्खियों में है जहां सवाई माधोपुर विधायक किरोड़ीलाल मीणा ने अब पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के हेलिकॉप्टर नहीं मिलने...
03:40 PM Aug 20, 2024 IST | Avdhesh

Kirodilal Meena: राजस्थान की सियासत में अपने बयानों और अंदाज से चर्चा में रहने वाले किरोड़ीलाल मीणा एक बार फिर सुर्खियों में है जहां सवाई माधोपुर विधायक किरोड़ीलाल मीणा ने अब पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के हेलिकॉप्टर नहीं मिलने वाले तंज पर पलटवार किया है. मीणा ने किसी भी तरह की नाराजगी की चर्चाओं का खंडन करते हुए कहा कि हेलिकॉप्टर जैसी चीजों को लेकर बेवजह विवाद पैदा करने की कोशिश की जा रही है जबकि इस मुद्दे पर मेरी कोई नाराजगी नहीं है. मीणा ने कहा कि मैं तो सड़कछाप आदमी हूं और सड़क पर ही घूमता रहता हूं. 

मालूम हो कि बीते दिनों कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के कृषि और आपदा राहत मंत्री पद से इस्तीफे से लेकर कई मुद्दों पर तंज कसा था जहां डोटासरा ने कहा था कि हमनें सुना था कि सेटलमेंट हो गया, सुनने में आ रहा है कि वो मान गए हैं लेकिन जब हेलिकॉप्टर मांगा और नहीं मिला तो वापस नाराज हो गए. डोटासरा ने कहा था कि मैं तो आग्रह करूंगा कि उनको हेलिकॉप्टर दे दो ये हेलिकॉप्टर नहीं देने से हालात बने हैं.

वहीं कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए किरोड़ीलाल मीणा ने कहा है कि आपदा मंत्री बाढ़ में घूम रहा है मैं भरतपुर, बयाना, हिंडौन, करौली घूम कर आया हूं और भगवान ना करे कि कहीं फिर से बाढ़ आए लेकिन जहां-जहां आपदा आएगी मैं वहां जाऊंगा.

"खुद से है मेरी नाराजगी"

मीणा ने कहा कि मुझे किसी को मनाने की जरूरत नहीं है और मैं पार्टी, मुख्यमंत्री या फिर किसी और व्यक्ति से नाराज नहीं हूं मेरी नाराजगी खुद से है. उन्होंने कहा कि मैं 45 साल से जनता के बीच में रहकर संघर्ष कर रहा हूं लेकिन जनता के संघर्ष को वोटों में बदल पार्टी में नहीं डलवा पाया. वहीं वापस मंत्री पद जॉइन करने पर किरोड़ी मीणा ने कहा कि मानने का तो समय आता है लेकिन जब भवानी जागेगी तब मैं मान जाऊंगा बाती तो चल ही रहा है.

वहीं क्रीमीलेयर को लेकर 21 अगस्त को होने वाले भारत बंद और देश में चल रहे आरक्षण के मामले पर किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि इस मामले में मैं सुप्रीम कोर्ट के फैसले के साथ हूं और मैं कहना चाहता हूं कि मेरे गांव में एक व्यक्ति 30 साल से पहाड़ खोदकर, मजदूरी करके पेट पाल रहा है, उसका बेटा भी वही काम कर रहा है, वह मेरा पड़ोसी है जबकि मैं डॉक्टर बन गया, कैबिनेट मंत्री बन गया, मेरा भाई अफसर बन गया लेकिन मेरा पड़ोसी अब तक कुछ नहीं बन पाया है इसलिए अब उसे भी मौका मिलना चाहिए.

Tags :
dr kirodi lal meenaKirodi Lal Meenakirodi lal meena breaking newskirodi lal meena latest newskirodi lal meena newskirodi lal meena news todaykirodi lal meena on congresskirodi lal meena resignKirodi Lal Meena Resignationkirodi lal meena speechkirodilal meenaKirori Lal Meenaminister kirodi lal meenaकिरोड़ीलाल मीणाकिरोड़ीलाल मीणा इस्तीफाकिरोड़ीलाल मीणा विधायक
Next Article