• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

शिक्षा मंत्री दिलावर के DNA वाले बयान पर फूटा गुस्सा, BAP सांसद राजकुमार रोत और समर्थकों ने पुलिस को सौंपा ब्लड सैंपल

Rajkumar Raut: राजस्थान सरकार में शिक्षामंत्री मदन दिलावर के आदिवासियों के DNA को लेकर दिए गए बयान पर एक बार विवाद गहरा गया है जहां बीते दिनों आदिवासी समुदाय की ओर से जोरदार नाराजगी औऱ विरोध के बाद शनिवार को...
featured-img

Rajkumar Raut: राजस्थान सरकार में शिक्षामंत्री मदन दिलावर के आदिवासियों के DNA को लेकर दिए गए बयान पर एक बार विवाद गहरा गया है जहां बीते दिनों आदिवासी समुदाय की ओर से जोरदार नाराजगी औऱ विरोध के बाद शनिवार को राजधानी जयपुर में भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के सांसद (बांसवाड़ा) राजकुमार रोत दिलावर के सरकारी आवास पर अपनी डीएनए जांच के लिए ब्लड सैंपल देने के लिए निकले हैं. दरअसल रोत ने एक दिन पहले ही अपना ब्लड सैंपल देने का ऐलान कर दिया था.

रोत अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ सुबह करीब 11 बजे अमर जवान ज्योति पहुंचे जहां गंगापुर से कांग्रेस विधायक रामकेश मीणा सहित कई आदिवासी नेता मौजूद रहे. इस दौरान दिलावर के खिलाफ वहां जमकर नारेबाजी भी हुई. मालूम हो कि दिलावर ने 21 जून को जयपुर में आदिवासियों को लेकर एक बयान दिया था जहां उन्होंने कहा था कि जो आदिवासी खुद को हिंदू नहीं मानते हैं उनका डीएनए टेस्ट करवा लेंगे कि उनका बाप कौन है? हालांकि बाद में दिलावर ने अपने बयान पर सफाई भी दी और कहा कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया.

दिलावर के आवास की ओर जा रहे बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत और उनके समर्थकों को पुलिस ने आंबेडकर सर्किल पर रोक लिया जहां पूरा इलाका छावनी में तब्दील कर दिया गया है. वहीं पुलिस के द्वारा रोके जाने पर अमर जवान ज्योति पर ही अपना ब्लड सैंपल भरने के बाद रोत ने कहा कि यह मामला कहीं से भी दबने वाला नहीं है और इसका मुद्दा विधानसभा में भी उठाया जाएगा और मैं संसद में मोदी जी के सामने भी यह मुद्दा उठाऊंगा. रोत ने कहा कि अगर मदन दिलावर आज मेरा सैंपल नहीं लेते हैं तो संसद में पीएम नरेंद्र मोदी को डीएनए टेस्ट के लिए ब्लड का सैंपल दिया जाएगा.

"मदन दिलावर को माफी मांगनी चाहिए"

रोत सुबह ही अपने हजारों समर्थकों के साथ विधानसभा के सामने अमर जवान ज्योति पर पहुंचे जहां अपने खुद का ब्लड सैंपल लेने के बाद रोत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बीजेपी खुद संज्ञान लेकर ऐसे नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करे क्योंकि दिलावर ने पूरे आदिवासी समाज का अपमान किया है.

मालूम हो कि 21 जून को मदन दिलावर के आदिवासियों को लेकर दिए बयान के बाद बीएपी सांसद राजकुमार रोत ने ऐलान किया था कि अब हर आदिवासी के घर से डीएनए सैंपल लेकर सीएम और दिलावर के घर भेजा जाएगा. दरअसल रोत कई बार यह कह चुके हैं कि आदिवासी हिंदू नहीं हैं और आदिवासी संस्कृति अलग है, उनके देवता अलग हैं. उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज हमेशा से ही प्रकृति का पूजक रहा है.

सांसद और समर्थकों ने पुलिस को सौंपा सैंपल

वहीं अमर जवान ज्योति पर पुलिस के भारी जाब्ते के बाद सांसद रोत ने कहा कि मदन दिलावर जी को यहां बुला दीजिए जिसके बाद उन्हें सैंपल दिया जाएगा. वहीं भारी भीड़ और समर्थकों  का हुजूम देखकर पुलिस ने ही रोत और बाकी लोगों से उनका सैंपल ले लिया. दरअसल अमर जवान ज्योति पर बाप सांसद के साथ समर्थकों की भीड़ बढ़ती देखकर नेताओं ने कहा कि हमें मदन दिलावर के घर तक जाने की इजाजत दी जाए या फिर पुलिस हमारे सैंपल इकट्ठा करे. इसके बाद पुलिस ने माहौल गरमाता हुआ देख राजकुमार रोत और सभी से सैंपल ले लिए.

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो