राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Nagaur: नागौर में RLP कार्यकर्ता को पुलिस हिरासत में बेरहमी से पीटा! हनुमान बेनीवाल ने दे दी सीधी चेतावनी

Nagaur News: (मोहम्मद युनूस) नागौर की खींवसर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की सरगर्मी शुरु हो गई है। (Rajasthan Political News) इस बीच यहां राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के एक कार्यकर्ता ने पुलिस पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। कार्यकर्ता का...
10:07 AM Oct 19, 2024 IST | Rajasthan First

Nagaur News: (मोहम्मद युनूस) नागौर की खींवसर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की सरगर्मी शुरु हो गई है। (Rajasthan Political News) इस बीच यहां राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के एक कार्यकर्ता ने पुलिस पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। कार्यकर्ता का आरोप है कि उसे कॉल पर भाजपा ज्वाइन करने के लिए भी कहा गया। इस मामले में अब पीड़ित ने IG को शिकायत दी है। वहीं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने निर्वाचन विभाग और गृह विभाग को मामले में शिकायत की है।

RLP कार्यकर्ता से पुलिस थाने में मारपीट का आरोप

खींवसर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ता घनश्याम जाट ने IG को शिकायत दी है। जिसमें बताया कि 17 सितंबर को भावंडा थाने के सिपाही ने उसे थाने बुलाया और फिर हवालात में बंद कर दिया। रात 8 बजे तक पानी नहीं पिलाया ।10 बजे थाना अधिकारी मानवेंद्र सिंह और कुछ सिपाहियों ने मारपीट की। इसके बाद खींवसर में भाजपा से चुनाव लड़ चुके एक नेता के बेटे अशोक का थाना अधिकारी के फोन पर वाट्स अप कॉल आया। अशोक की घनश्याम से बात करवाई गई तो उसने घनश्याम को कहा कि भाजपा ज्वाइन करो नहीं तो और पीटेंगे।

कार्यकर्ता बोला- भाजपा ज्वाइन करने के लिए धमकाया

घनश्याम का आरोप है कि भाजपा ज्वाइन करने से इनकार करने पर फिर उसके साथ मारपीट की गई। इसके बाद खींवसर उपखंड अधिकारी कोर्ट से जमानत हुई। जमानत से पहले घनश्याम को मेडिकल के लिए लेकर गए तब पुलिस कार्मिकों ने कहा कि डॉक्टर को कुछ बताया तो फिर से थाने ले जाकर पीटेंगे। घनश्याम ने असावरी स्थित राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर इलाज करवाया और मेडिकल करवाया। घनश्याम ने अब रेंज IG को शिकायत देकर थाना अधिकारी और दोषी पुलिस कार्मिकों को निलंबित करने की मांग की है।

सांसद हनुमान बेनीवाल बोले- यह लोकतंत्र के खिलाफ

सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी इस मामले में निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद कुमार, पुलिस महानिदेशक यूआर साहू और जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण पुरोहित से दूरभाष पर वार्ता की। वहीं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के चुनाव कार्यालय से जुड़े किशनाराम पिंडेल ने इन अधिकारियों को लिखित शिकायत भेजकर कार्रवाई की मांग की है। सांसद का कहना है कि मारपीट कर जबरन भाजपा की सदस्यता दिलवाना लोकतंत्र के खिलाफ है। आचार संहिता प्रभावी होने पर भी दल विशेष के लिए प्रभाव का गलत इस्तेमाल कर रही है।

यह भी पढ़ें:Rajasthan By-Elections: टीकाराम जूली ने कहा... 'कांग्रेस की टिकटें जनता की आवाज पर होंगी, बीजेपी की जमानत जब्त!

यह भी पढ़ें:मुसलमान होता तो BJP वाले सड़कें जाम कर देते! खाचरियावास का बड़ा आरोप, बोले... MLA दंगा भड़काने...

Tags :
Hanuman beniwalKhinwsarNagaur NewsRajasthan NewsRajasthan Political NewsRLPखींवसर न्यूजनागौर न्यूजनागौर सांसद हनुमान बेनीवालराजस्थान न्यूज़राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी
Next Article