• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Udaipur: गोगुंदा में किसने छोड़ा पैंथर ? भाजपा सांसद और BAP कार्यकर्ताओं में छिड़ी बहस

Rajasthan Political News: उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर के गोगुंदा में पैंथर की दहशत अब सियासी मुद्दा बन गई है। (Rajasthan Political News) भाजपा सांसद मन्नालाल रावत ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि कहीं गोगुंदा में पैंथर BAP ने...
featured-img

Rajasthan Political News: उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर के गोगुंदा में पैंथर की दहशत अब सियासी मुद्दा बन गई है। (Rajasthan Political News) भाजपा सांसद मन्नालाल रावत ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि कहीं गोगुंदा में पैंथर BAP ने तो नहीं छोड़ा? इससे पहले BAP कार्यकर्ताओं की तरफ से पोस्ट लिखी गई कि कहीं BJP ने तो पैंथर गोगुंदा में नहीं छोड़ा? पैंथर की दहशत के बीच अब नेताओं की यह बहस लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है।

'गोगुंदा सायरा में BAP ने तो नहीं छोड़े पैंथर'

उदयपुर की गोगुंदा तहसील में पिछले एक महीने से पैंथर की दहशत कायम है। पैंथर यहां कई लोगों की जान ले चुका है। अब भी इलाके में कई जगह पैंथर अपनी मौजूदगी दर्ज करवा रहा है। जिससे लोग डरे हुए हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है। यह सोशल मीडिया पोस्ट उदयपुर से भाजपा सांसद मन्नालाल रावत ने की है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि गोगुंदा-सायरा के जंगलों में लेपर्ड कहीं BAP ने तो नहीं छोड़े?

BAP कार्यकर्ताओं के आरोपों के बाद सियासी बहस

उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत का कहना है कि कुछ दिन पहले BAP कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया था कि आदिवासी इलाकों में लेपर्ड जानबूझकर लाया गया। यह आदिवासी समाज को खत्म करने की साजिश है। BAP वाले लगातार इस तरह का भ्रम फैला रहे हैं। इसलिए BAP की इस अफवाह का ही जवाब उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दिया है और जनता से पूछा है कि कहीं यह षड्यंत्र इनका ही तो नहीं?

गोगुंदा में एक महीने से बरकरार पैंथर की दहशत

उदयपुर के गोगुंदा और इसके आसपास के इलाके में पिछले एक महीने से पैंथर की दहशत बनी हुई है। पैंथर इस इलाके में अब तक 8 लोगों को शिकार बना चुका है। जबकि कई लोगों को हमला कर घायल कर चुका है। सेना से लेकर ड्रोन कैमरों तक से पैंथर की तलाश की जा चुकी है। मगर उसका कोई भी सुराग नहीं लग पाया है। जिससे ग्रामीण भयभीत है। अब इस मुद्दे पर सियासी बहस छिड़ गई है।

यह भी पढ़ें: Rajasthan Dengue News: डेंगू के आगे पस्त हुआ डबल इंजन! राजस्थान को नहीं मिल रही दिल्ली से मदद

यह भी पढ़ें:Kota: 'पैसा ऑनलाइन भेजना...नकद नहीं लेंगे, वर्दी की इज्जत का मामला है' ! कोटा में साइबर ठगी की कोशिश

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो