Rajasthan: विराटनगर में पॉलिटिकल ड्रामा...'तंत्र विद्या' पर क्यों मचा विधायक और पूर्व विधायक के बीच घमासान
Rajasthan Political News: हिमांशु सैन. राजस्थान की राजनीति में तंत्र विद्या पर बहस छिड़ी हुई है, यह बहस कोटपूतली की विराटनगर विधानसभा से शुरू हुई। (Rajasthan Political News) जिसके बाद सोशल मीडिया के जरिए पूरे प्रदेश में सुर्खियां बटोर रही है। दरअसल विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने आरोप लगाया था कि चुनाव के दौरान उन्हें मरवाने के लिए तंत्र विद्या का इस्तेमाल हुआ। इसके बाद पूर्व विधायक इंद्राज गुर्जर ने इसका जवाब दिया और फिर यह मामला सुर्खियों में आ गया।
तंत्र विद्या पर क्यों भिड़े विधायक- पूर्व विधायक?
विराटनगर विधायक कुलदीप धनकड़ ने किसी का नाम लिए बगैर आरोप लगाया था कि चुनावों के समय उन पर तंत्र विद्या का उपयोग किया गया और उन्हें मरवाने की कोशिश की गई। लेकिन गुरूजी ने मेरी रक्षा की। विधायक कुलदीप की इस पोस्ट के बाद सियासत गर्माने लगी तो पूर्व विधायक इंद्राज गुर्जर ने भी सोशल मीडिया पर लाइव आकर कहा कि अगर तंत्र विद्या होती तो यह सब करने की जरुरत नहीं होती, वैसे ही चुनाव जीत जाते।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो
पूर्व विधायक इंद्राज गुर्जर ने कहा कि विधायक तंत्र मंत्र की बात कर जनता को गुमराह कर रहे हैं। इंद्राज गुर्जर ने CM से इस पूरे मामले की जांच करवाने की मांग कर डाली। पूर्व विधायक इंद्राज का कहना है कि जांच से सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई हो। विधायक कुलदीप ने भले ही अपने सोशल मीडिया पोस्ट में तंत्र विद्या को लेकर किसी का नाम नहीं लिया हो, मगर इंद्राज गुर्जर की टिप्पणी के बाद अब इस मुद्दे पर लोगों में बहस छिड़ गई है।
प्रदेश की सियासत में छिड़ी नई बहस
राजनीतिक में पॉलिटिकल ड्रामा अक्सर देखने को मिल जाता है। मगर इस बार पहली बार लोकतंत्र में तंत्र विद्या की गूंज सुनाई दे रही है। दोनों ही विधायक इस मुद्दे पर सोशल मीडिया पर मुखर है, जिससे प्रदेश की राजनीति में एक नई तरह की बहस छिड़ती दिख रही है।
यह भी पढ़ें:Rajasthan: सफाई कर्मियों के लिए झटका! 23 हजार पदों पर भर्ती स्थगित, UDH विभाग का आदेश
यह भी पढ़ें:Rajasthan: भजनलाल सरकार पहली वर्षगांठ पर देगी सौगात...लखपति दीदी का होगा सम्मान, युवाओं को रोजगार