Rajasthan News : थाने में हैं ऑन ड्यूटी तो नहीं बजाएंगे पांडेजी 'सीटी', राजस्थान पुलिसकर्मियों पर अब ये हो रही सख्ती
Rajasthan Police will not make mobile reels on duty : कोटा। मोबाइल रील्स का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। रोजाना हजारों रील्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपलोड़ होती हैं, जिनके करोड़ों व्यूअर्स होते हैं। मोबाइल रील्स का यह ट्रेंड पुलिस में भी देखने को मिल रहा है। फिल्मी गानों के साथ मोबाइल रील्स बनाकर कई पुलिस जवान फिल्म दबंग के पांडेजी की तरह परफॉर्म करते दिखते हैं। मगर अब राजस्थान में पुलिसकर्मी मोबाइल रील्स नहीं बना सकेंगे।
वर्दी में बनाई मोबाइल रील्स तो होगी कार्रवाई
राजस्थान पुलिस मुख्यालय की ओर से पुलिसकर्मियों के मोबाइल रील्स बनाने पर ऐतराज जताया गया है। कोटा सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन का कहना है पुलिस मुख्यालय से वर्दी में मोबाइल रील्स नहीं बनाने के आदेश जारी हुए हैं। पुलिस हेडक्वार्टर से मिले इन आदेशों के बाद सभी थानों के पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान मोबाइल रील्स नहीं बनाने के निर्देश दिए हैं। आईपीएस अमृता दुहन बताती हैं रील्स बनाना पुलिस कंडक्ट के खिलाफ है। अब अगर कोई पुलिसकर्मी वर्दी में मोबाइल रील्स बनाकर अपलोड़ करता है तो ऐसे पुलिसकर्मी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस में बढ़ रहा मोबाइल रील्स का क्रेज
पुलिस के ड्यूटी के दौरान मोबाइल रील्स बनाने पर यह प्रतिबंध कई शिकायतों के बाद लगा है। क्योंकि सामने आया है कि मोबाइल रील्स का ट्रेंड पुलिस के जवानों में लगातार बढ़ रहा है। पुलिस के कई जवान ड्यूटी के दौरान मोबाइल रील्स बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपलोड़ करते हैं। जो काफी वायरल भी होती हैं।
यूनिफॉर्म में मोबाइल रील बनाना अनुचित
राजस्थान पुलिस के अफसरों का मानना है कि इससे पुलिस की छवि पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। वहीं पुलिस की यूनिफॉर्म पहनकर फिल्मी गानों के साथ रील्स बनाना अनुचित व्यवहार की श्रेणी में भी आता है। लिहाजा, ड्यूटी के दौरान मोबाइल रील्स बनाने पर प्रतिबंध का आदेश जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें : Jodhpur News: जोधपुर के इस सरकारी विद्यालय में एक साल से मोबाइल बैन, राजस्थान के स्कूलों में फोन पर प्रतिबंध
सेहत के लिए भी हानिकारक हैं मोबाइल रील्स
राजस्थान पुलिस ने भले ही पुलिस कंडक्ट को ध्यान में रखते हुए पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान मोबाइल रील्स नहीं बनाने के आदेश दिए हैं। मगर मोबाइल रील्स सिर्फ पुलिस कंडक्ट के प्रतिकूल ही नहीं हैं, बल्कि मोबाइल रील्स आपकी सेहत के लिए भी प्रतिकूल हो सकती हैं। मोबाइल पर कई घंटों तक रील्स देखना धीरे-धीरे एडिक्शन में बदल सकता है। जिससे अनिद्रा, उदासी और अंतर्मुखी स्वभाव जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
यह भी पढ़ें : Udaipur Foundation Day : 471 साल का हुआ उदयपुर, यहां अंग्रेजों को हुआ रुमानी अहसास, मुगलों को मिली मात
यह भी पढ़ें : Bikaner city foundation day : बीकानेर स्थापना दिवस पर 18 शख्सियतों को अवॉर्ड, गायक राजा हसन ने गुनगुनाया गीत
.