राजस्थान SI भर्ती में पकड़ा गया मगरमच्छ! SOG ने दबोचा पूर्व MLA का भतीजा...20 लाख में किया था सौदा
Rajasthan Police SI Exam 2021: राजस्थान में पिछली गहलोत सरकार के दौरान हुए पेपर लीक मामलों की परतें उधेड़ी जा रही है जहां पेपर लीक माफियाओं पर राज्य की SOG लगातार शिकंजा कस रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को सब इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती परीक्षा-2021 पेपर लीक मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है.
एसओजी को जानकारी मिली है कि पेपर राजस्थान के साथ ही हरियाणा की गैंग के पास भी पहुंचा था जहां हरियाणा की गैंग ने लाखों रुपए में पेपर अभ्यर्थियों को बेचा था. बता दें कि हाल में एसओजी ने 4 ट्रेनी एसआई को दबोचा था जिनसे पूछताछ में अब खुलासा हुआ है.
"बाबा अब आपसे ही उम्मीद है...."
100 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर ने की डाक्टर किरोड़ी मीणा से मुलाकात. सभी ने एक सुर में कहा- सरकार को परीक्षा रद्द नहीं करनी चाहिए, कुछ की गलती सभी को नहीं मिलनी चाहिए. @DrKirodilalBJP @BhajanlalBjp @BJP4Rajasthan @GovindDotasra @TikaRamJullyINC… pic.twitter.com/i5nB8gfd71
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) October 11, 2024
वहीं हाल में जिन 4 ट्रेनी एसआई को पकड़ा गया था उसमें एक नीरज यादव अलवर के किशनगढ़ बास से पूर्व बीजेपी विधायक रामहेत यादव का भतीजा है जिसने 20 लाख में पेपर का सौदा किया था. एसओजी की जांच अब इस दिशा में आगे बढ़ रही है कि पेपर लीक में यूनिक भांभू सरगना है या हरियाणा की गैंग ने पेपर लीक किया.
हरियाणा गैंग का आया अब कनेक्शन
एडीजी (एसओजी) वीके सिंह ने जानकारी दी है कि तीन ट्रेनी एसआई ने हरियाणा की गैंग से 20-20 और 40 लाख रुपए में पेपर का सौदा किया था जिसमें अलवर के किशनगढ़बास के पूर्व विधायक रामहेत यादव का भतीजा नीरज यादव, रेणू कुमारी चौहान, मोनिका जाट और सुरजीत सिंह यादव शामिल है.
इनमें से मोनिका ने कबूला है कि उसने 40 लाख रुपए देकर हरियाणा की गैंग से पेपर लिया था और सुरजीत और नीरज ने भी 20-20 लाख रुपए दिए थे. बता दें कि आरोपी नीरज अलवर के किशनगढ़बास के पूर्व विधायक रामहेत यादव का भतीजा है और रेणू 2006 बैच की कॉन्स्टेबल है जो जयपुर कमिश्नरेट में तैनात थी.
अब हरियाणा में एसओजी मार रही छापा
जानकारी के मुताबिक पेपर लीक का हरियाणा कनेक्शन पता लगते ही अब एसओजी की टीम हरियाणा सहित कई जगहों पर छापा मार रही है. एसओजी अब गैंग की धरपकड़ यह जानना चाहती है कि पेपर और कहां-कहां और किस-किसके पास गया था. इधर गिरफ्तार चारों ट्रेनी एसआई को गुरुवार दोपहर कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें 17 अक्टूबर तक रिमांड पर भेजा गया है.
.