राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

राजस्थान में महिला-बच्चों की सुरक्षा में तैनात होंगी 'कालिका', क्यों खास है ये पेट्रोलिंग यूनिट...जानिए सबकुछ

राजस्थान में अब कालिका पेट्रोलिंग यूनिट की 250 टीम महिला और बच्चों को सुरक्षा देंगी, जानें क्यों खास है यह यूनिट
06:32 PM Dec 10, 2024 IST | Rajasthan First

Rajasthan Police News: राजस्थान में अब महिला और बच्चों की सुरक्षा और मजबूत होगी। अब महिला-बच्चों को 'कालिका' पेट्रोलिंग यूनिट सुरक्षा देगी।(Rajasthan Police News) भजनलाल सरकार की ओर से बजट में इसकी घोषणा की गई थी, जिसे अब सरकार ने पूरा कर दिया है, जल्द ही सार्वजनिक स्थानों पर अब आप कालिका पेट्रोलिंग यूनिट को गश्त करते देखेंगे।

अब कालिका पेट्रोलिंग यूनिट देगी सुरक्षा

राजस्थान में महिला- बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर एक नई पेट्रोलिंग यूनिट तैयार की गई है, जिसे कालिका पेट्रोलिंग यूनिट नाम दिया गया है। शुरुआती चरण में 250 टीम बनाई गई हैं, जो अपने-अपने शहर में स्कूल-कॉलेज, मॉल, धार्मिक स्थल और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर तैनात की जाएंगी। पुलिस के उच्चाधिकारियों के मुताबिक प्रत्येक टीम में 4 महिला पुलिसकर्मी होंगी। कालिका पेट्रोलिंग यूनिट की 35 यूनिट जयपुर में गश्त करेंगी।

कैसे खास है कालिका पेट्रोलिंग यूनिट ?

राजस्थान पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक कालिका पेट्रोलिंग टीम कुछ खास अंदाज में दिखेगी। कालिका पेट्रोलिंग यूनिट की कमान वरिष्ठ महिला पुलिस अधिकारी संभालेंगी। इसके अलावा इस यूनिट की पुलिसकर्मियों की वर्दी को भी खास तरह से डिजाइन किया गया है, जिससे इन्हें आसानी से पहचाना जा सके। इनकी वर्दी नीले रंग की होगी और जैकेट, हेलमेट काले रंग के होंगे। यह यूनिट स्कूटर पर गश्त करेंगी, वह भी काले कलर का होगा।

क्या है भजनलाल सरकार की मंशा?

राजस्थान में कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष लगातार भजनलाल सरकार पर हमलावर है। ऐसे में इस कदम को कानून व्यवस्था मजबूत करने वाला माना जा रहा है। इस यूनिट को लेकर सरकार का मकसद महिला और बच्चों के साथ होने वाले छेड़छाड़ सहित अन्य अपराधों पर अंकुश लगाना है। इस साल बजट सत्र के दौरान वित्त मंत्री दीया कुमारी ने इस पहल की घोषणा की थी, अब कालिका पेट्रोलिंग यूनिट की 250 टीम गश्त को तैयार हैं।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: आसाराम क्यों जाना चाहता है पुणे के माधोबाग? अदालत ने दी 17 दिन की पैरोल

यह भी पढ़ें: Churu:सिद्धू मूसेवाला के कातिल का खुलासा! कुख्यात अपराधी की चूरू कोर्ट में पेशी, लॉरेंस गैंग से कनेक्शन!

Tags :
bhajanlal governmentdeputy cm diya kumariJaipur NewsRajasthan Newsrajasthan police newsकालिका पेट्रोलिंग यूनिटजयपुर न्यूजडिप्टी सीएम दीया कुमारीभजनलाल सरकारराजस्थान न्यूज़राजस्थान पुलिस न्यूज
Next Article