• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan: 'गुंडे-बदमाशों के फोन टेप होते हैं...' फोन टेपिंग के मुद्दे पर क्या बोले गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म?

राजस्थान में फोन टेपिंग पर विपक्ष के हंगामे के बाद गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म का बयान आया है..
featured-img

Rajasthan Phone Tape Case: राजस्थान में नेताओं की फोन टेपिंग का मुद्दा एक बार फिर सुर्खियों में है। इस (Rajasthan Phone Tape Case) बार भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ.किरोड़ी लाल मीना की ओर से कथित तौर पर फोन टेपिंग का अंदेशा जताया गया है। जिसके बाद विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ, तो विपक्ष अब भी सरकार पर हमलावर है। इस बीच इस मामले में गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म का बयान आया है...

फोन टेपिंग पर क्या बोले गृह राज्यमंत्री बेढ़म?

राजस्थान की भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीना की ओर से कथित तौर पर एक कार्यक्रम में फोन टेपिंग का अंदेशा जताया गया। डॉ. किरोड़ी का यह बयान मीडिया तक पहुंचा तो सुर्खियों में आ गया। विपक्ष ने विधानसभा में जमकर हंगामा किया, तो अब भी विपक्ष के नेता इस मुद्दे को हवा देकर भजनलाल सरकार को घेरने की कोशिश में लगे हैं। इस बीच इस मामले में गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म का बयान आया है, जिसमें उन्होंने साफ तौर पर कहा कि भाजपा सरकार में मंत्री-विधायकों के फोन टेप नहीं होते। गुंडे-बदमाशों के फोन टेप होते हैं।

'कांग्रेस के वक्त फोन टेपिंग की कह रहे किरोड़ी'

गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने कहा कि उन्होंने डॉ. किरोड़ी लाल मीना का वह भाषण नहीं देखा, जिसमें उन्होंने फोन टेपिंग को लेकर बात की। मगर मीडिया के जरिए जो सामने आया, इसमें डॉ. किरोड़ीलाल कांग्रेस सरकार में फोन टेपिंग की बात कर रहे हैं। जब डॉ. किरोड़ीलाल मीना से मीडिया ने इस बारे में सवाल किया तो उन्होंने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। जिससे जाहिर होता है कि डॉ. किरोड़ीलाल मीना कांग्रेस सरकार के वक्त हुए फोन टेपिंग की बात कर रहे हैं।

'इतना बड़ा इश्यू नहीं कि CM दें जवाब'

जवाहर सिंह बेढ़म ने कहा कि प्रदेश का गृह राज्यमंत्री कह रहा है कि किसी भी विधायक या मंत्री का हमारी सरकार फोन टैप नहीं करती है। यह इतना बड़ा इश्यू नहीं है कि इस पर मुख्यमंत्री जवाब दें, मैंने इस पूरे मामले पर जवाब दे दिया है। गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने एक मीडिया इंटरव्यू में यह सारी बातें कहीं और मंत्री-विधायकों की फोन टेपिंग के आरोपों को सिरे से नकारा।

डॉ. किरोड़ी के बयान से उठे थे सवाल

भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीना के एक कार्यक्रम में दिए गए बयान के बाद राजस्थान में फोन टेपिंग का मुद्दा गरमाया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉ. किरोड़ी मीना ने इस कार्यक्रम में अपने फोन टेप होने की आशंका जताई थी। हालांकि जब डॉ. किरोड़ीलाल मीना से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने किसी भी तरह की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। मगर विपक्ष इस मुद्दे पर भाजपा पर हमलावर है।

यह भी पढ़ें: महाकुंभ में सीएम भजनलाल और एमपी के मुख्यमंत्री ने संगम में डुबकी लगाई, जानें क्या कहा दोनों नेताओं ने

यह भी पढ़ें: महाकुंभ में सीएम भजनलाल और एमपी के मुख्यमंत्री ने संगम में डुबकी लगाई, जानें क्या कहा दोनों नेताओं ने

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो