राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Jaipur: जयपुर सहित 100 अन्य एयरपोर्ट को मिली धमकी... "बूम...बूम...बूम" का साया

Jaipur International Airport: जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jaipur International Airport)  और देशभर के 100 से अधिक एयरपोर्ट पर एक धमकी भरा मेल भेजा गया है। यह ई-मेल CISF की आधिकारिक आईडी पर 1:21 बजे प्राप्त हुआ, जिसमें लिखा था, "दुनिया के...
07:11 PM Oct 04, 2024 IST | Rajesh Singhal

Jaipur International Airport: जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jaipur International Airport)  और देशभर के 100 से अधिक एयरपोर्ट पर एक धमकी भरा मेल भेजा गया है। यह ई-मेल CISF की आधिकारिक आईडी पर 1:21 बजे प्राप्त हुआ, जिसमें लिखा था, "दुनिया के सबसे ताकतवर देशों से अकेले टक्कर लेते हैं। सब जगह होगा बूम...बूम...बूम।" इस चेतावनी के बाद, सुरक्षा व्यवस्था को उच्चतम स्तर पर बढ़ाया गया है और बम निरोधक दस्ता सक्रिय किया गया है।

सुरक्षा जांच जारी

एयरपोर्ट पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए CISF की टीम ने सर्च अभियान शुरू कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक, धमकी भरा यह ई-मेल कई अन्य एयरपोर्ट्स को भी भेजा गया है। ई-मेल भेजने वाले का नाम अजीत बताया जा रहा है, जिसने संदेश में "बूम बूम बैंग बैंग" लिखा है। इसके बाद एयरपोर्ट प्रशासन में हड़कंप मच गया है और यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जा रहा है।

पहले भी मिली थीं धमकियां

पहली बार नहीं है जब जयपुर एयरपोर्ट को इस तरह की धमकी मिली है। इससे पहले मंगलवार को राज्य के कई बड़े रेलवे स्टेशनों को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। हनुमानगढ़ जंक्शन सहित अन्य रेलवे स्टेशनों को निशाना बनाया गया था। पुलिस इस तरह की धमकियों के पीछे के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें: Jaisalmer: जैसलमेर की तनोट माता...देश का इकलौता मंदिर जहां BSF करती पूजा, 1971 में हुए चमत्कार के आज भी हैं प्रमाण

यह भी पढ़ें: Kota: हेमा मालिनी की नृत्य प्रस्तुति से राष्ट्रीय दशहरा मेले का रंगारंग आगाज, ओम बिरला बोले- मेलों में दिखता है आत्मनिर्भर भारत

Tags :
Airport SecurityBharatBomb ThreatCISFCyberSecurityJaipur AirportJaipur International Airportjaipur news updaterajasthan jaipur newsSecuritySecurity Agencies Bomb Disposal SquadThreat Email
Next Article