Rajasthan: राजस्थान से पाकिस्तान पर निगाह रखना और आसान, बॉर्डर की सुरक्षा के लिए क्या है नया प्लान?
Rajasthan News: भारत-पाकिस्तान की राजस्थान से लगती सीमा पर निगहबानी अब और आसान होगी। इसके लिए नया प्लान बनाया गया है, (Rajasthan News) जिस पर काम भी शुरु हो गया है। इस प्लान के क्रियान्वित होने के बाद राजस्थान से सटी अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर भारतीय सेना के जवानों को रेत से परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा, गश्त करना काफी आसान हो जाएगा। इसके साथ ही सुरक्षा पहले से भी ज्यादा कड़ी हो जाएगी। क्या है बॉर्डर पर नया प्लान...जानते हैं
भारत-पाक बॉर्डर पर बनेगी डामर सड़क
राजस्थान के चार जिलों से भारत-पाकिस्तान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा सटी हुई है, अभी यहां सेना के जवान पैदल गश्त करते हैं। इस क्षेत्र में रेतीले धोरे हैं, गर्मी में यह धोरे तेज हवा के साथ सीमा तक आ जाते हैं, ऐसे में सेना के जवानों को रेतीले धोरों में ही गश्त करनी पड़ती है, इसमें थोड़ी मुश्किल होती है। मगर अब राजस्थान से सटी अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर गश्त करना आसान हो जाएगा, क्योंकि यहां अब डामर की सड़क बनाई जा रही है। जिसके बनने के बाद भारतीय सेना के जवान वाहनों से भी इस बॉर्डर पर गश्त कर सकेंगे।
राजस्थान में बॉर्डर पर एक हजार किमी सड़क
राजस्थान में बाड़मेर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर और बीकानेर से सटी अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर जीरो फेंसिंग के पास डामर सड़क बनाने की प्लानिंग है।अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर सड़क निर्माण के लिए केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल चुकी है। इस प्रोजेक्ट के तहत राजस्थान और पंजाब में करीब 2 हजार किलोमीटर सड़क बनाने की योजना है। राजस्थान में चारों जिलों से सटी अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर करीब एक हजार किलोमीटर लंबी सड़क बनेगी। बॉर्डर पर डामर सड़क बनाने के इस प्रोजेक्ट के तहत पंजाब में काम शुरु भी हो गया है, यहां काम पूरा होने के बाद राजस्थान में अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर के पास सड़क निर्माण शुरु होगा।
बॉर्डर पर सड़क बनाने का क्या फायदा?
राजस्थान से सटी अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास डामर सडक का निर्माण होने से पाकिस्तान पर नजर रखना आसान हो जाएगा। इसके अलावा सेना के जवानों को गश्त करने में भी आसानी होगी, पहले रेत की वजह से पैदल गश्त करने में काफी परेशानी होती थी। इसके साथ ही बॉर्डर के पास सड़क बनने से तस्करी पर भी लगाम लगेगी। इसके अलावा बॉर्डर के पास भारी सैन्य वाहनों के आवागमन अलावा पेट्रोलिंग करना भी आसान हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: राजस्थान में जातीय अत्याचार! बारां स्कूल में दलित छात्र को बेरहमी से पीटा, PTI पर लगे गंभीर आरोप
यह भी पढ़ें: अब मंदिरों में नहीं होगी कोई कमी! पुजारियों को सम्मान, भोग राशि में बढ़ोतरी…भजनलाल सरकार की बड़ी घोषणा