राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: थप्पड़ कांड वाले RAS अमित चौधरी बनेंगे IAS ! राजस्थान में उप चुनाव में सुर्खियों में आया था नाम

राजस्थान विधानसभा उप चुनाव में सुर्खियों में आए RAS अमित चौधरी ने UPSC मेन्स पास कर लिया है, अब उनका इंटरव्यू होगा।
01:40 PM Dec 14, 2024 IST | Rajasthan First

Rajasthan News: राजस्थान में विधानसभा उप चुनाव के दौरान हुए थप्पड़ कांड के बाद RAS अमित चौधरी का नाम देशभर में सुर्खियों में रहा। (Rajasthan News) अब मालपुरा SDM अमित चौधरी एक बार फिर चर्चा में हैं। अब उनकी चर्चा UPSC एग्जाम को लेकर हो रही है। टोंक के मालपुरा में SDM अमित चौधरी ने UPSC मेन्स एग्जाम पास कर लिया है। अब उनका इंटरव्यू होना है।

अमित चौधरी पहले भी कर चुके प्रयास

राजस्थान के टोंक जिले के मालपुरा में SDM अमित चौधरी ने UPSC मेन्स एग्जाम दूसरी बार पास किया है। इससे पहले उन्होंने 2023 में भी UPSC मेन्स परीक्षा पास कर ली थी, इसके बाद इंटरव्यू हुआ। मगर वह इंटरव्यू में सफल नहीं हो पाए। हालांकि अमित चौधरी ने इस असफलता से हार नहीं मानी और इस साल फिर UPSC मेन्स एग्जाम दिया। जिसे अमित चौधरी ने पास कर लिया है और अब उनका इंटरव्यू होना है।

2019 बैच के RAS हैं अमित चौधरी

अमित चौधरी राजस्‍थान प्रशासनिक सेवा के 2019 बैच के अधिकारी हैं। अमित चौधरी का जन्म 14 मई 1992 को अलवर में हुआ था। मालपुरा में एसडीएम बनने से पहले अमित चौधरी झालावाड़ के मनोहरपुरा के साथ ही डूंगरपुर के चिकली, बूंदी के हिंडोली, झालावाड़ के आसवार और नागौर में भी SDM रह चुके हैं। अमित चौधरी का कहना है कि उम्मीद है आगे सब कुछ अच्छा होगा और वह इंटरव्यू में भी सलेक्ट होंगे।

थप्पड़ कांड से सुर्खियों में आया नाम

RAS अमित चौधरी का नाम राजस्थान में हुए विधानसभा उप चुनावों के दौरान सुर्खियों में रहा। दरअसल 13 नवंबर को SDM अमित चौधरी टोंक के मालपुरा के समरावता गांव में इलेक्शन ड्यूटी पर थे। यहां जबरन वोटिंग कराने का आरोप लगाते हुए निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना ने SDM को थप्पड़ जड़ दिया था। इसके बाद यहां जमकर बवाल हुआ और पूरे देश में इस थप्पड़ कांड की सुर्खिया बनीं।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: मैंने राजनीति में पहली बार देखा ऐसा 'गुप्त समझौता'...पूर्व CM अशोक गहलोत का बड़ा बयान

यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में VVIP की सुरक्षा में फिर चूक...अब डिप्टी CM के काफिले में घुसा कैंटर

Tags :
Malpura SDM Amit ChaudharyNaresh Meena SDM Slapping TonkRajasthan NewsRas Amit ChaudharyRAS Amit Chaudhary passed UPSC MainsTonk newsआरएएस अमित चौधरीआरएएस अमित चौधरी ने UPSC मेंस किया पासएसडीएम अमित चौधरीटोंक न्यूजनरेश मीना थप्पड़ कांड़ टोंकराजस्थान न्यूज़
Next Article