राजस्थान से जुड़े सलमान खान धमकी मामले के तार, मुंबई पुलिस ने एक आरोपी बूंदी से दबोचा
Salman Khan Firing: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान को बीते दिनों जान से मारने की धमकी देने के मामले में एक बड़ा मोड़ सामने आया है जहां सलमान के घर के बाहर फायरिंग और हत्या की साजिश रचने मामले में राजस्थान का बूंदी कनेक्शन निकला है। जानकारी के मुताबिक मुंबई की क्राइम ब्रांच पुलिस ने सलमान खान धमकी केस में एक आरोपी को रविवार को राजस्थान के बूंदी जिले के हिंडौली इलाके से दबोचा जिसके बाद उसे मुंबई ले जाया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि पकड़ा गया आरोपी लॉरेंस गैंग से प्रभावित है जिसने बीते दिनों एक यूट्यूब चैनल पर लॉरेंस गैंग की चर्चा करते हुए सलमान खान की हत्या करने की प्लानिंग के बारे में बताया था। रविवार को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बूंदी जिले के हिंडौली में देव हॉस्टल में दबिश मारी जिसके बाद वहां से एक युवक को हिरासत में लिया जिसकी पहचान बनवारी लाल पुत्र लटूरलाल गुर्जर के रूप में की गई है।
लॉरेंस गैंग से जुड़े हैं तार
बता दें कि राजस्थान के बूंदी जिले के हिंडौली इलाके के बोर्डा गांव से बनवारी लाल को गिरफ्तार किया गया है जो बूंदी के दबलाना थाना क्षेत्र के फजलपुर का निवासी है। बीते दिनों यूट्यूब चैनल 'अरे छोड़ो यार' पर एक वीडियो के जरिए लॉरेंस गैंग के बारे में बनवारी लाल ने चर्चा की थी जिसके बाद से ही वह मुंबई पुलिस की नजरों में आ गया था। बता दें कि मुंबई पुलिस की ओर से किए गए इस एक्शन के बारे में बूंदी में लोकल पुलिस को पता तक नहीं चला। वहीं मुंबई की टीम आरोपी को पकड़ने के बाद हिंडौली थाने लेकर गई जहां जरूरी कार्यवाही करने के बाद मुंबई लेकर जाया गया।
हिंडौली पुलिस उपाधीक्षक धनश्याम मीणा ने जानकारी दी कि मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम की कार्यवाही की उन्हें जानकारी नहीं थी और बाद में सामने आया कि बोरदा फजलपुरा निवासी बनवारीलाल को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कनेक्शन के मामले में गिरफ्तार किया गया है जिससे अब आगे की पूछताछ की जाएगी। इधर मुंबई पुलिस अब बनवारी लाल की कुंडली खंगाल रही है।
गौरतलब है कि सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिलने के मामले में मुंबई पुलिस लगातार पूरे देश भर में कार्रवाई कर रही है। पुलिस सोशल मीडिया पर नजर रखते हुए लॉरेंस गैंग से जुड़े लोगों से पूछताछ कर रही है. इससे पहले इस मामले में पहली गिरफ्तारी नागौर से की गई थी जिसके बाद अब बूंदी से दूसरी गिरफ्तारी हुई है।
.