राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

RPSC EO RO Exam: रद्द हो गई राजस्थान की ये भर्ती परीक्षा, जानिए अब दोबारा कब होगा एग्जाम?

RPSC EO RO Exam: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने EO/RO भर्ती परीक्षा 2022 को (RPSC EO RO Exam) पेपर लीक और नकल के गंभीर आरोपों के चलते रद्द कर दिया है, जिससे परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों...
01:33 PM Oct 25, 2024 IST | Rajesh Singhal

RPSC EO RO Exam: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने EO/RO भर्ती परीक्षा 2022 को (RPSC EO RO Exam) पेपर लीक और नकल के गंभीर आरोपों के चलते रद्द कर दिया है, जिससे परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों में हड़कंप मच गया है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि यह परीक्षा फिर से आयोजित की जाएगी।

हाल ही में हुई एसओजी (SOG) की जांच में पाया गया कि कुल 111 पदों के लिए आयोजित परीक्षा में न केवल पेपर लीक हुआ था, बल्कि ब्लूटूथ के जरिए नकल के भी सबूत मिले हैं। इन गड़बड़ियों के चलते 17 आरोपियों की गिरफ्तारी भी की जा चुकी है।

RPSC ने जांच एजेंसियों की रिपोर्ट के आधार पर इस महत्वपूर्ण निर्णय का ऐलान किया है, जिससे अब छात्रों के भविष्य के लिए नई उम्मीदों का द्वार खुला है। अब सवाल यह है कि अगली परीक्षा कब होगी और क्या आयोग इस बार सभी सुरक्षा मानकों का ध्यान रखेगा?

परीक्षा में हुई भारी संख्या में भागीदारी और नकल के गंभीर आरोप

करीब 2 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। आरपीएससी ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि आयोग द्वारा 14 मई 2023 को 111 पदों के लिए आयोजित राजस्व अधिकारी ग्रेड-II और अधिशाषी अधिकारी वर्ग-IV स्वायत्त शासन विभाग प्रतियोगी परीक्षा में 1 लाख 96 हजार 483 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। पात्रता जांच और दस्तावेज सत्यापन के उद्देश्य से जारी विचारित सूची में कुल 311 अभ्यर्थी शामिल थे। इसके बाद परीक्षा के संबंध में थाने में मामले दर्ज हुए, जिससे यह स्पष्ट हुआ है कि परीक्षा केन्द्रों पर अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के माध्यम से नकल हुई थी। इस शिकायत के आधार पर 12 जून 2024 को शिकायतों की जांच के लिए एटीएस और एसओजी को पत्र लिखा गया था।

दस्तावेज सत्यापन में उठे सवाल

दस्तावेज सत्यापन के दौरान शामिल अभ्यर्थियों के संदिग्ध प्रतीत होने पर आयोग ने 2 अगस्त से 8 अगस्त 2024 तक अनेक अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की फिर से जांच की गई। एटीएस और एसओजी ने इसी साल 28 अगस्त को आयोग को जानकारी दी कि परीक्षा आयोजन के दौरान परीक्षा की गोपनीयता के संबंध में गंभीर तथ्य सामने आए हैं। इसी प्रकरण में एफआईआर दर्ज कर अनेक अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है, जिससे यह स्थिति और भी संवेदनशील हो गई है।

यह भी पढ़ें:राजस्थान में राजनीति का क्रिकेट कनेक्शन...वसुंधरा राजे का नया 'खिलाड़ी'?

यह भी पढ़ें:मुनाफे का खेल...जोधपुर की गृहिणी को लगा 31.25 लाख का झटका, जानिए पूरा सच

Tags :
Ajmer Recruitment Process. Rajasthan Public Service Commission Aadhar Magic in ExamsEO परीक्षा 2022Rajasthan Recruitment ExamsRe-examinationRPSCRPSC CancellationSOG Investigationआरपीएससी रद्दीकरणपेपर लीकभर्ती परीक्षाएं
Next Article