राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: थप्पड़ कांड के बाद एम्पलाइज प्रोटेक्शन एक्ट की मांग, RAS एसोसिएशन ने CM से की मुलाकात

राजस्थान में थप्पड कांड के बाद RAS एसोसिएशन ने CM से मुलाकात कर एम्पालइज प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की है।
11:25 AM Nov 15, 2024 IST | Rajasthan First

Rajasthan News: राजस्थान में RAS अफसर के साथ थप्पड़ कांड के बाद अब एम्पलाइज प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग उठ रही है। (Rajasthan News) इस मांग को लेकर राजस्थान की RAS एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री से एसोसिएशन को सकारात्मक आश्वासन मिला है। जिसके बाद RAS एसोसिएशन अब पेन डाउन हड़ताल खत्म करने का फैसला जल्द ले सकती है।

CM से मुलाकात, खत्म होगी हड़ताल

राजस्थान में टोंक के देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव की वोटिंग के दौरान ऑन ड्यूटी RAS अमित चौधरी के साथ थप्पड़ कांड हुआ था। जिसके बाद यहां जमकर बवाल हुआ, तो RAS अधिकारियों ने भी थप्पड़ कांड के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पेन डाउन हड़ताल शुरू कर दी। जिससे सरकारी कार्यालयों में कल से कामकाज प्रभावित हो रहा है। इस बीच आज राजस्थान RAS एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की। जिसके बाद माना जा रहा है कि RAS अधिकारी अब जल्द हड़ताल खत्म कर काम पर लौटेंगे।

एम्पलाइज प्रोटेक्शन एक्ट की मांग

राजस्थान में थप्पड़ कांड के बाद अब एम्पलाइज प्रोटेक्शन एक्ट की मांग भी उठ रही है। आज RAS एसोसिएशन ने जब CM भजनलाल शर्मा से मुलाकात की। तो एसोसिएशन ने राजस्थान में एम्पलाइज प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग भी रखी। RAS एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर खराड़ी का कहना है कि सरकार से एम्पलाइज एक्ट लागू करने की मांग की है। इस एक्ट के लागू होने से थप्पड़ कांड जैसी घटनाओं की रोकथाम हो सकेगी। वहीं लापरवाही बरतने वालों पर भी सख्त कार्रवाई हो सकेगी। अधिकारियों की सुरक्षा के लिहाज से सेफ्टी प्रोटोकॉल को मजबूत किया जाना चाहिए।

आज काम पर लौटेंगे RAS अफसर !

RAS अधिकारी के साथ थप्पड़ कांड के बाद राजस्थान में RAS अधिकारी पेन डाउन हड़ताल पर हैं। इनके साथ तहसीलदार, पटवारी, ग्राम सेवक और अन्य रेवेन्यू कर्मचारी भी हड़ताल पर चले गए। अब RAS एसोसिएशन के पदाधिकारियों की CM से मुलाकात हुई है। जिसमें CM भजनलाल की ओर से सकारात्मक आश्वासन मिलने की बात कही जा रही है। ऐसे में RAS एसोसिएशन अब जल्द हड़ताल खत्म करने पर विचार कर रही है।

यह भी पढ़ें:समरावता में क्यों हुआ बवाल ? एक साल पुराना विवाद, मतदान का बहिष्कार और फिर थप्पड़ कांड, जानें पूरी कहानी

यह भी पढ़ें: Naresh Meena: थप्पड़ कांड़ के बाद जेल में गुजरी नरेश मीणा की रात, जमीन पर सोए नजर आए...

Tags :
CM bhajan lal sharmanaresh meena controversynaresh meena slap sdmRajasthan NewsRAS Association Rajasthanआरएएस एसोसिएशन राजस्थानएम्पलाइज प्रोटेक्शन एक्टनरेश मीना थप्पड़ कांड़मुख्यमंत्री भजनलाल शर्माराजस्थान न्यूज़
Next Article