• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan: SC-ST एक्ट केस में राजस्थान हाईकोर्ट का अहम फैसला, इन चार शब्दों को नहीं माना जातिसूचक

राजस्थान हाईकोर्ट ने SC-ST एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे को चुनौती देने वाली याचिका की सुनवाई करते हुए अहम फैसला दिया है।
featured-img

Rajasthan News: राजस्थान हाईकोर्ट ने SC-ST एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए अहम फैसला दिया है। (Rajasthan News) हाईकोर्ट ने चार शब्दों को जातिसूचक श्रेणी में नहीं माना और इस केस से SC-ST एक्ट की धारा को हटवा दिया। यह पूरा मामला अतिक्रमण हटाने के दौरान सरकारी कर्मचारियों के साथ हुई बहस से जुड़ा है। जिसमें अब आपराधिक मुकदमा चल रहा है।

HC में SC-ST एक्ट से जुड़े केस में सुनवाई

राजस्थान हाईकोर्ट में एक मुकदमे में SC-ST एक्ट के तहत लगे आरोपों को लेकर याचिका दायर की गई थी। हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान इस मामले में तर्क दिया गया कि सरकारी कर्मचारी अतिक्रमण हटाने गए थे। उन्हें पीड़ित की जाति की जानकारी नहीं थी। जो कुछ भी कहा गया वह अपमानित करने के इरादे से नहीं कहा गया, बल्कि गलत माप को लेकर कहा गया था। वकील की ओर से कहा गया कि इस मामले में इस्तेमाल किए गए शब्द जाति आधारित नहीं हैं। ना ही यह आरोप है कि याचिकाकर्ता सरकारी कर्मचारियों की जाति से परिचित है।

चार शब्दों को HC ने नहीं माना जातिसूचक

राजस्थान हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद कहा कि भंगी, नीच, भिखारी, मंगनी जैसे शब्द जातिसूचक नहीं हैं। हाईकोर्ट ने इन शब्दों को जातिसूचक शब्द श्रेणी में नहीं माना। हाईकोर्ट ने कहा कि यह शब्द जातिसूचक नहीं हैं और ना ही ऐसा आरोप है कि चारों आरोपी पीड़ित की जाति के बारे में जानते हों। पुलिस ने भी आरोप को सत्य नहीं माना। इसके बाद हाईकोर्ट ने इस मामले में चारों आरोपियों के खिलाफ SC-ST एक्ट की धाराओं को हटा दिया। हालांकि हाईकोर्ट की बैंच ने कहा कि इस मामले में लोकसेवकों के सार्वजनिक कर्तव्य के निर्वहन में बाधा डालने के आरोप में आपराधिक मुकदमा जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: थप्पड़ कांड के बाद एम्पलाइज प्रोटेक्शन एक्ट की मांग, RAS एसोसिएशन ने CM से की मुलाकात

यह भी पढ़ें: 'छेड़ोगे तो छोड़ा नहीं जाएगा...'जयपुर में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बोले- अब हम सबको घर से बाहर निकलना पड़ेगा

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो