• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan: राजस्थान में 'ऑपरेशन लाडली'...11 नवंबर से शुरु हो रहे पुलिस के इस अभियान का क्या है मकसद ?

राजस्थान पुलिस बाल विवाह की रोकथाम के लिए सभी जिलों में ऑपरेशन लाडली शुरू कर रही है, यह 11 से 16 नवंबर तक चलेगा।
featured-img

Rajasthan News: राजस्थान में भी दीपावली के बाद शादियों की धूम शुरु हो चुकी है। 12 नवंबर को देवउठनी एकादशी का अबूझ सावा है, (Rajasthan News) इस दिन राजस्थान में बाल विवाह रोकने के लिए पुलिस ने प्रदेशव्यापी अभियान शुरू किया है। राजस्थान पुलिस का ऑपरेशन लाडली 11 नवंबर से शुरु होगा, जो 16 नवंबर तक चलेगा। इस दौरान बाल विवाहों की रोकथाम के लिए पुलिस खास अलर्ट रहेगी।

11 से 16 नवंबर तक ऑपरेशन लाडली

राजस्थान पुलिस ने प्रदेश में शादियों के सीजन में बाल विवाह की रोकथाम के लिए खास अभियान शुरू किया है। इस अभियान को ऑपरेशन लाडली नाम दिया गया है, पुलिस महानिरीक्षक ने राजस्थान के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को अपने-अपने जिलों में इस अभियान की क्रियान्विति को लेकर निर्देश जारी किए हैं। यह अभियान 11 नवंबर से शुरू होगा,  जो 16 नवंबर तक प्रदेश के सभी जिलों में चलाया जाएगा।

बाल विवाह के खिलाफ पुलिस का अभियान

राजस्थान में भी दीपावली के बाद से ही शादियों का सिलसिला शुरू हो गया है। इस बीच 12 नवंबर को देवउठनी एकादशी है, जिस दिन विवाह का अबूझ सावा होता है। यानी इस दिन बिना मुहूर्त देखे भी विवाह किए जाते हैं। इस मौके पर बाल विवाह होने की भी आशंका रहती है, इसी आशंका के चलते राजस्थान पुलिस की ओर से यह अभियान शुरू किया गया है। जिससे प्रदेश में कहीं पर भी बाल विवाह ना हों।

बाल विवाह को लेकर जागरुक करेगी पुलिस

ऑपरेशन लाडली के तहत राजस्थान पुलिस लोगों की मदद से बाल विवाह को लेकर जागरुकता का प्रसार करेगी। पुलिस के अधिकारी-जवान गांवों से लेकर शहरों तक कार्यशालाओं का आयोजन कर लोगों को बाल विवाह के नुकसान के बारे में बताएंगे और बाल विवाह ना करने की शपथ दिलाएंगे। इसके अलावा अन्य माध्यमों से भी लोगों को जागरुक किया जाएगा। पुलिस का यह साझा अभियान है, जिसमें सभी की मदद से बाल विवाह की रोकथाम के प्रयास किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: Kota: कोचिंग सिटी में मुश्किल में फंसी गर्ल्स हॉस्टल की 30 छात्राओं की जान ! जांबाज गार्ड ने बचा लिया

यह भी पढ़ें: राजस्थान उपचुनाव! भाजपा की ऐतिहासिक जीत तय... डॉ. राधा मोहन ने कांग्रेस को दिखाया आईना!"

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो