Rajasthan: राजस्थान गणित में कमजोर...15% लोगों को पढ़ाई पसंद नहीं, नेशनल सैंपल सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा
Rajasthan News: राजस्थान पड़ोसी राज्यों के मुकाबले गणित में कमजोर है। राजस्थआन में 15 साल से ज्यादा उम्र के 27 फीसदी लोग जोड़-घटाना नहीं जानते। (Rajasthan News) इतना ही नहीं 15 फीसदी लोगों को तो पढ़ाई करना ही पसंद नहीं है। इसलिए वो कभी स्कूल नहीं गए। यह चौंकाने वाला खुलासा नेशनल सैंपल सर्वे की ताजा रिपोर्ट से हुआ है।इसके उलट सर्वे रिपोर्ट बताती है कि राजस्थान में 83 फीसदी लोग स्मार्ट फोन चलाना जानते हैं।
27 फीसदी लोगों को जोड़-बाकी नहीं आते
नेशनल सैंपल सर्वे (NSS) की कॉम्प्रीहेन्सिव एनुअल मॉड्यूलर सर्वे 2022-23 में राजस्थान को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। राजस्थान में 15 साल या इससे ज्यादा उम्र के 27 प्रतिशत लोगों को जोड़ना-घटाना नहीं आता है। यह आंकड़ा पड़ोसी राज्यों की तुलना में कही बदतर है। सर्वे की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 25.4 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 22 प्रतिशत, गुजरात में 15.8 प्रतिशत और हरियाणा में 15.1 प्रतिशत लोग ही गणित में कमजोर बताए गए हैं।
15 फीसदी लोगों को पढ़ाई पसंद नहीं
NSS के मुताबिक राजस्थान में 6 से 18 साल की उम्र वाले 2.6 फीसदी लोग कभी स्कूल नहीं गए। इनमें सबसे ज्यादा 33.4 प्रतिशत लोगों का कहना है कि उन्हें माता-पिता स्कूल नहीं भेजना चाहते। 31.3 फीसदी लोगों ने पढ़ाई नहीं करने का कोई कारण नहीं बताया। 12 फीसदी लोगों ने खराब सेहत की वजह से स्कूल नहीं जाने की बात कही, तो 7.9 प्रतिशत लोगों ने आर्थिक समस्या की वजह से स्कूल जाने में असमर्थता जताई। जबकि 15.3 फीसदी लोगों का कहना है कि उन्हें पढ़ाई करना ही पसंद नहीं है।
साइंस-टेक्नोलॉजी की पढ़ाई में पीछे
नेशनल सैंपल सर्वे की हालिया रिपोर्ट की मानें तो राजस्थान में 95 प्रतिशत लोग पढ़ना-लिखना जानते हैं। मगर साइंस एंड टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन करने वाले लोग 19 फीसदी ही हैं। यह संख्या आसपास के कई राज्यों से काफी कम है। NSS की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश में साइंस- टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएट लोगों की संख्या 22.6 प्रतिशत, मध्यप्रदेश में 31 फीसदी, हरियाणा में 24.8 और गुजरात में 31.8 प्रतिशत है।
स्मार्ट फोन चलाने में राजस्थानी अव्वल
नेशनल सैंपल सर्वे में सामने आया है कि राजस्थान में 15 साल या इससे ज्यादा उम्र के 83.5 फीसदी लोग स्मार्ट फोन चलाना जानते हैं। जबकि मध्यप्रदेश में ऐसे लोगों की संख्या 81.9 प्रतिशत ही है। हालांकि गुजरात में 85.8 प्रतिशत, हरियाणा में 86.3 प्रतिशत और उत्तर प्रदेश में 84.6 प्रतिशत लोग स्मार्ट फोन चलाना जानते हैं। इस एज ग्रुप में राजस्थान में इंटरनेट यूजर्स 59.6 प्रतिशत हैं। यहां भी राजस्थान MP से आगे है। मध्य प्रदेश में इंटरनेट यूजर्स की संख्या 58.2 प्रतिशत है।
यह भी पढ़ें: Rajasthan: जयपुर में पानी की टंकी पर अब किरोड़ीलाल मीणा की चढ़ाई, SI भर्ती रद्द करने को लेकर करेंगे युवकों से वार्ता
यह भी पढ़ें: Pushkar Fair 2024: पुष्कर मेले का आकर्षण दुनिया की सबसे छोटी गाय पुंगनूर! PM मोदी भी रखते हैं ये गाय
.