Rajasthan News: अपने ही सियासी जाल में फंसे विधायक रविंद्र सिंह भाटी, अब जनता कर रही सवाल
Rajasthan News: बाड़मेर। लोकसभा चुनाव 2024 (Lokshabha Election 2024) में प्रदेश की बाड़मेर लोकसभा सीट से चुनाव हारने के बाद रविंद्र सिंह भाटी अपने ही सियासी जाल में फंसते नजर आ रहे हैं। हालांकि वर्तमान में रविंद्र सिंह भाटी (Ravindra Singh Bhati) शिव विधानसभा से विधायक है। निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने हाल में पेश हुए बजट में शिव विधानसभा की अनदेखी करने का प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया था और सदन में भजनलाल सरकार (Bhajanlal Government)को जमकर घेरा था। तो वहीं राजस्थान के बजट में शिव विधानसभा का नाम नहीं आने पर अब जनता सवाल कर रही हैं। सदन में विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि मेरे विधानसभा के लोग अब मुझसे सवाल कर रहे है कि बजट में अपनी विधानसभा का नाम क्यों नहीं है?
बजट में अनदेखी करने का लगाया आरोप
शिव विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने विधानसभा (Assembly) में बजट में अपने विधानसभा क्षेत्र की अनदेखी करने का आरोप लगाया था। विधायक भाटी ने कहा था कि मेरे विधानसभा के लोग अब मेरे से सवाल कर रहे हैं कि बजट में शिव विधानसभा का नाम क्यों नहीं आया है। मैंने कहा कि मैं लोकसभा चुनाव लड़ा हूं, इसी कारण से शिव विधानसभा का नाम नहीं आया है।
भाटी ने बिजली कटौती पर किया ट्वीट
विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है। इसमें भाटी ने लिखा- पश्चिमी राजस्थान में निरंतर अघोषित विद्युत कटौती हो रही है, जिससे आमजन बेहद परेशान है। मेरी विधानसभा क्षेत्र में भी अघोषित विद्युत कटौती की समस्या चली आ रही है। आदरणीय मुख्यमंत्री महोदय एवं प्रशासन को अवगत करवाना चाहता हूं कि समय रहते इस समस्या का निदान करके आमजन को राहत प्रदान करावे।
बाड़मेर से लड़ा था लोकसभा चुनाव
बता दें कि बाड़मेर की शिव विधानसभा से रविंद्र सिंह भाटी विधायक है। भाटी राजस्थान विधानसभा में सबसे युवा विधायक भी है। लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 में भी रविंद्र सिंह भाटी ने बाड़मेर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था। लेकिन इस चुनाव में भाटी को हार का सामना करना पड़ा था। रविंद्र सिंह भाटी अपने बागी तेवर को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं।