• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan: 20 हजार रुपए प्रति लीटर कीमत वाला दूध पी रहा शावक... अमेरिका से मंगा रहे, क्यों आई ऐसी नौबत ?

बाघिन का शावक रोज एक लीटर दूध पीता है, इसके लिए अमेरिका से दूध मंगाते हैं। जिसकी कीमत 20 हजार रुपए प्रति लीटर है।
featured-img

Rajasthan News: शेर के बच्चे को बोतल से दूध पिलाया जा रहा है...वो भी अमेरिका से मंगाकर। बात सुनने में अजीब लगेगी मगर सच है। बाघिन तारा का शावक 20 हजार रुपए प्रति लीटर कीमत वाला दूध पी रहा है। (Rajasthan News) शावक के लिए यह दूध अमेरिका से मंगाया जा रहा है। इसके बावजूद वन विभाग के लिए इस शावक की देखभाल करना चुनौती बन गया है। आखिर शावक के लिए अमेरिका से इतना महंगा दूध मंगाने की नौबत क्यों आई ?...

अमेरिका से मंगा रहे 20 हजार रु. लीटर दूध

बाघिन तारा के नवजात शावक की देखभाल वन विभाग के लिए मुश्किल टास्क साबित हो रही है। शावक का जन्म दो महीने पहले हुआ है। शावक को हेल्दी बनाए रखने के लिए जन्म के कुछ दिन बाद से ही इसे दूध पिलाना पड़ रहा है। पहले 30 से 400 मिली लीटर दूध दिया जाता था, अब उसे रोजाना एक लीटर दूध पिलाया जा रहा है। खास बात ये है कि शावक के लिए यह दूध अमेरिका से मंगवाया जाता है। जिसकी कीमत 20 हजार रुपए प्रति लीटर है।

रोजाना एक लीटर दूध पीता है यह शावक

बाघिन तारा ने इस शावक को दो महीने पहले जन्म दिया था। मगर अब उसे तारा ने अलग कर दिया है, बाघिन ने उसे दूध पिलाना भी छोड़ दिया। ऐसे में शावक को मां का दूध नहीं मिल पा रहा। जबकि शावक के लिए इस समय मां का दूध बेहद जरुरी है। ऐसे में अब अमेरिका से खास दूध मंगाया जा रहा है। DCF जगदीश गुप्‍ता का कहना है कि डॉक्‍टर अरव‍िंद माथुर बच्‍चे की तरह शावक को रोज बोतल में दूध प‍िलाते हैं।

चिकन सूप के बाद अब बढ़ेगी डाइट

बाघिन तारा के शावक की डाइट को अब धीरे धीरे बढ़ाया जाएगा। शावक को पहले दूध दिया जा रहा है, अब उसे चिकन सूप भी पिलाया जा रहा है। इसके कुछ दिन बाद अब उसे मांस के टुकड़े दिए जाएंगे। शावक को अकेलापन महसूस ना हो इसलिए पिंजरे में उसके साथ टेडी बीयर रखा गया है, CCTV से उस पर नजर रखी जा रही है।

क्यों आई शावक को दूध पिलाने की नौबत

DCF के मुताबिक बाघिन तारा ने शावक को अलग कर दिया। उसे मां का दूध नहीं मिल पाया, ऐसे में शावक काफी कमजोर हो गया। शावक का वजन सिर्फ 990 ग्राम रह गया। जबकि शावक का वजन एक किलो से ज्यादा होता है। शावक के लिए पिछले 10 दिन काफी महत्वपूर्ण रहे। इस दौरान उसे यह खास दूध पिलाया गया, इसमें शेरनी के दूध वाले सभी पोषक तत्व मौजूद होते हैं। मगर यह भारत में नहीं मिलता। अमेरिका में शेरों को पाला जा सकता है, इसलिए वहां आसानी से दूध मिल जाता है। वन विभाग शावक के लिए पहले से ही एक्स्ट्रा दूध मंगाकर स्टॉक रखता है।

यह भी पढ़ें:इंजीनियर- लेक्चरर की तैयारी कर रहीं तीन बेटियों को व्यर्थ लगा सांसारिक जीवन...अब चुना वैराग्य पथ !

यह भी पढ़ें: हेलिकॉप्टर से हार्ट-किडनी का ट्रांसपोर्टेशन, एक ब्रेनडेड युवक ने बचाई 3 जिंदगियां...राजस्थान में पहली बार

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो