राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

पाकिस्तान और चीन नींद उड़ाने वाला भारतीय सेना का 'पिनाका रॉकेट सिस्टम' क्यों है खास ? जानिए

DRDO successful Pinaka test: राजस्थान के जैसलमेर जिले के रेगिस्तान में भारतीय सेना और रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) द्वारा पिनाका रॉकेट सिस्टम का सफल परीक्षण किया गया। (DRDO successful Pinaka test)यह पूरी तरह से स्वदेशी रॉकेट प्रणाली है,...
06:59 PM Nov 15, 2024 IST | Rajesh Singhal

DRDO successful Pinaka test: राजस्थान के जैसलमेर जिले के रेगिस्तान में भारतीय सेना और रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) द्वारा पिनाका रॉकेट सिस्टम का सफल परीक्षण किया गया। (DRDO successful Pinaka test)यह पूरी तरह से स्वदेशी रॉकेट प्रणाली है, जो भारतीय रक्षा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। इस सफल परीक्षण में पिनाका रॉकेट ने महज 44 सेकेंड में 12 रॉकेट दागे और अपनी रेंज को 37 किमी से बढ़ाकर 45 किमी तक प्रभावी रूप से निशाना साधा। इस रॉकेट प्रणाली के जरिए 7 से लेकर 45 किमी तक के क्षेत्र में कई ठिकानों को एक साथ नष्ट किया जा सकता है, जो भारतीय सेना के लिए एक बड़ा सामरिक लाभ साबित हो सकता है। DRDO द्वारा इसकी रेंज में लगातार सुधार किया गया है, जिससे यह और भी अधिक प्रभावी और शक्तिशाली बन गया है।

स्वदेशी पिनाका रॉकेट सिस्टम का सफल परीक्षण

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) और भारतीय सेना ने गुरुवार को जैसलमेर जिले में पिनाका रॉकेट सिस्टम का सफल परीक्षण किया। यह परीक्षण तीन चरणों में पूरा किया गया, जिसमें विभिन्न फील्ड फायरिंग रेंजों में बड़े पैमाने पर रॉकेटों का परीक्षण किया गया।

स्वदेशी हथियार प्रणाली के तौर पर पिनाका की महत्वता

पिनाका रॉकेट सिस्टम पूरी तरह से स्वदेशी हथियार प्रणाली है, जिसे भारत के प्रमुख रक्षा संस्थानों के सहयोग से विकसित किया गया है। यह प्रणाली 37 किमी से लेकर 45 किमी तक की दूरी पर एक साथ कई ठिकानों को सटीक निशाना बना सकती है।

रक्षा मंत्री ने दी बधाई

इस सफल परीक्षण के बाद, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ और भारतीय सेना की सराहना करते हुए कहा कि इससे सशस्त्र बलों की तोपखाने की मारक क्षमता में वृद्धि होगी।

यह भी पढ़ें:

राजस्थान का 27 साल पुराना ‘थप्पड़ कांड’…जानिए वो कहानी जिसने मचा दी थी दिल्ली तक खलबली!

Tags :
Defense Minister Rajnath SinghDefense ResearchDRDOGuided Pinaka weapon systemIndia test-fires Pinaka weapon systemIndian Army artilleryIndigenous WeaponPinaka Rocket SystemRocket Testपिनाका परीक्षणरॉकेट
Next Article