• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan News: हरिभाऊ बागड़े आज लेंगे राज्यपाल के रूप में शपथ, राजभवन में होगा समारोह

Rajasthan Governor Oath Taking Ceremony: जयपुर। राजस्थान के नवनियुक्त राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े (Haribhau Bagade) आज शाम 4 बजे राज्यपाल के रूप में शपथ लेंगे। उनको राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश मनिन्द्र मोहन श्रीवास्तव शपथ दिलाएंगे। यह शपथ ग्रहण समारोह राजभवन...
featured-img

Rajasthan Governor Oath Taking Ceremony: जयपुर। राजस्थान के नवनियुक्त राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े (Haribhau Bagade) आज शाम 4 बजे राज्यपाल के रूप में शपथ लेंगे। उनको राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश मनिन्द्र मोहन श्रीवास्तव शपथ दिलाएंगे। यह शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में आयोजित होगा। शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मंगलवार दोपहर को हरिभाऊ बागड़े जयपुर पहुंच गए। जयपुर एयरपोर्ट (Jaipur Airport) पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी (Vasudev Devnani) और प्रदेश के मुखिया भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) ने उनका स्वागत किया और मंत्रीमंडल के सदस्यों का नवनियुक्त राज्यपाल से परिचय कराया।

कलराज मिश्र की लेंगे जगह

हरिभाई बागड़े अब राजस्थान में कलराज मिश्र  (Kalraj Mishra) की जगह लेंगे। कलराज मिश्र का 21 जुलाई को कार्यकाल समाप्त हो गया था। लेकिन नया राज्यपाल घोषित होने और अन्य किसी को चार्ज देने तक वे पद पर बने हुए थे। बता दें कि कलराज मिश्र ने 9 सितंबर 2019 को राजस्थान के राज्यपाल पद की शपथ ली थी।

कलराज मिश्र का सम्मान समारोह हुआ आयोजित

बता दें की राजभवन के दरबार ह़ॉल में मंगलवार को कलराज मिश्र का सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान कलराज मिश्र ने कहा कि राजस्थान में रहने के दौरान लोगों से मिले प्यार और अपनत्व को मैं कभी नहीं भुला पाऊंगा। मुझे विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत की सभी प्रमुख संवैधानिक संस्थाओं में कार्य करने का अवसर मिला, पर राज्यपाल के रूप में सार्वजनिक जीवन में संविधान संस्कृति के लिए जो कार्य मैंने किया उसे मैं महत्वपूर्ण मानता हूं।

राजभवन में हरिभाऊ बागड़ने ने की पूजा अर्चना

नवनियुक्त राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने राजभवन पहुंचने के बाद सबसे पहले भगवान शिव की पूजा अर्चना की। उन्होंने राजभवन स्थित राज राजेश्वर मंदिर में जलार्पण कर भगवान को बिल्व पत्र और प्रसाद अर्पण कर सबके मंगल की कामना की।

कौन हैं हरिभाऊ बागड़े

बता दें कि हरिभाऊ बागड़े महाराष्ट्र के दिग्गज नेता हैं। वे महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर भी रहे हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहे हैं। हरिभाऊ पिछले 30 सालों से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से भी जुड़े रहे हैं। साल 1985 में बीजेपी ने उन्हें विधानसभा का टिकट दिया और वह पहली बार विधायक भी बने। औरंगाबाद जिले की फुलंब्री विधानसभा सीट से हरिभाऊ पांच बार विधायक रहे हैं। दस साल के बाद उन्हें महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया। हरिभाऊ बागड़े आरएसएस (Rss) से बीजेपी (Bjp) में आए थे।

यह भी पढ़े- Rajasthan New Governor: पहले बेचे अखबार, फिर बने महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर, अब बने राजस्थान के राज्यपाल, जाने कौन है हरिभाऊ बागड़े?

राजस्थान के नए राज्यपाल होंगे हरिभाऊ बागड़े, प्रदेश के इन दो नेताओं को भी बनाया राज्यपाल, जानिए किस राज्य में कौन...

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो