राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: राजस्थान में प्रॉपर्टी खरीदना अब महंगा ! आज से शहरों में 15 % और गांवों में 50% तक बढ़ी DLC रेट

राजस्थान में आज से मकान-जमीन खरीदना महंगा हो गया है। डीएलसी दरों में शहरों में 15 फीसदी, गांवों में 50 फीसदी तक बढ़ोतरी की है।
11:22 AM Dec 02, 2024 IST | Rajasthan First

Rajasthan News: राजस्थान में अब मकान-जमीन खरीदने के लिए आपको ज्यादा दाम चुकाने पड़ेंगे। राज्य सरकार ने डीएलसी दरों में बढ़ोतरी की है। (Rajasthan News) जिसके तहत शहरों में जमीन-मकान 5 से 15 प्रतिशत तक महंगे हो गए हैं। जबकि गांवों की DLC रेट में 50 फीसदी तक बढ़ोतरी की गई है। DLC की बढ़ी हुई दरें राजस्थान में आज से लागू हो गई हैं।

शहर और गांव दोनों जगह बढ़ी DLC रेट 

राजस्थान में अगर आप भी प्रॉपर्टी खरीदने जा रहे हैं, तो आपको पहले की तुलना में कुछ ज्यादा रकम चुकानी होगी। क्योंकि राजस्थान सरकार ने शहर से गांवों तक DLC रेट में बदलाव किया है। शहरी क्षेत्र में DLC दरों में 5 से 15 प्रतिशत तक का इजाफा किया गया है, जबकि गांवों की DLC रेट में 50 फीसदी तक बढ़ोतरी हुई है। उदाहरण के तौर पर समझें तो अगर आप राजस्थान के शहरी क्षेत्र में 50 लाख रुपए का मकान या भूखंड खरीद रहे हैं, तो आपको अब 66 हजार रुपए ज्यादा चुकाने होंगे।

अब वर्ग मीटर और हेक्टेयर में रजिस्ट्री

राजस्थान सरकार ने DLC दरों में बढ़ोतरी के साथ रजिस्ट्री में लिखी जाने वाली माप को लेकर भी निर्देश जारी किए हैं। सरकार के इन निर्देशों के मुताबिक अब शहरी क्षेत्र में जमीन की रजिस्ट्री वर्ग गज में नहीं बल्कि वर्ग मीटर में ही होगी। इसके अलावा अगर गांवों में कृषि भूमि खरीदकर रजिस्ट्री करवाई जाएगी तो इसे भी बीघा की जगह हेक्टेयर में दर्ज किया जाएगा। सरकार की ओर से DLC दरों में बदलाव की मंजूरी मिलने के बाद पंजीयन और मुद्रांक विभाग ने सॉफ्टवेयर पर दरों को अपडेट कर दिया है।

साल में दूसरी बार DLC रेट बढ़ाईं

राजस्थान में इस साल में दूसरी बार DLC दरों में बदलाव किया गया है। ताजा बदलाव आज से लागू होगा, इसके लिए जून जुलाई में जिला स्तरीय समितियों ने प्रस्ताव भिजवाए थे। इसके बाद आज से राजस्थान में बढ़ी हुई DLC दरें लागू कर दी गई हैं। जबकि इससे पहले अप्रैल में DLC दरों में बढ़ोतरी की गई थी। उस वक्त DLC दरों में 10 फीसदी तक इजाफा किया गया।

यह भी पढ़ें:बाइक सवार को बचाने में हुआ हादसा! सांसद राजकुमार की गाड़ी पलटी, कोई गंभीर चोट नहीं

यह भी पढ़ें:बाड़मेर परीक्षा केंद्र पर महिलाओं का अपमान! "चूड़ियां तुड़वाईं, बिछिया उतरवाई गईं!"

Tags :
bhajanlal governmentJaipur Newsproperty rate hikeRajasthan DLC RateRajasthan Newsजयपुर न्यूजभजनलाल सरकारराजस्थान न्यूज़राजस्थान में जमीनों की डीएलसी रेट बढ़ीराजस्थान में प्रॉपर्टी महंगी
Next Article