Rajasthan: राजस्थान में फर्जी डिग्री से बन गए फायरमैन ! कर्मचारी चयन बोर्ड का खुलासा, 156 फायरमैन अयोग्य
Rajasthan News: राजस्थान में शिक्षक भर्ती, सब इंस्पेक्टर भर्ती के बाद अब फायरमैन की नियुक्ति विवादों में है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan News) ने पिछले दिनों फायरमैन की भर्ती की थी। जिसमें 156 अभ्यर्थियों पर फर्जी डिग्री- डिप्लोमा से सरकारी नियुक्ति पाने का आरोप है। कर्मचारी चयन बोर्ड ने इनकी जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर जारी की है। वहीं SOG को भी शिकायत की गई है।
फर्जी डिप्लोमा से फायरमैन की नौकरी !
राजस्थान में सरकारी भर्ती-नियुक्तियों में फर्जीवाड़े के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। पहले शिक्षक भर्ती परीक्षा में पेपर लीक और डमी कैंडिडेट बिठाने के आरोप लगे। इस बीच सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा भी विवादों में घिर गई। SOG की जांच के बाद इन दोनों ही परीक्षाओं में फर्जीवाड़ों के मामले में लगातार कार्रवाई चल रही है। तो अब एक और भर्ती विवादों में आ गई है। राजस्थान में फायरमैन की भर्ती में फर्जी डिग्री-डिप्लोमा का मामला सामने आया है।
156 फायरमैन अब अयोग्य !
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने फायरमैन भर्ती मामले में परीक्षा पास करने के बाद फर्जी डिप्लोमा से नौकरी पाने का खुलासा किया है। इस मामले में बोर्ड ने 156 कैंडिडेट को अयोग्य घोषित किया है और सरकार को पत्र लिखकर इनकी सेवाएं बंद करने की बात कही है। बोर्ड ने इन सभी की जानकारी वेबसाइट पर भी अपलोड की है। कर्मचारी चयन बोर्ड के मुताबिक इन कैंडिडेट ने फर्जी डिग्री डिप्लोमा से नौकरी हासिल की है।
अब सभी सफल कैंडिडेट की जांच !
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से पिछले दिनों फायरमैन भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसमें 600 फायरमैन सलेक्ट हुए थे। अब फर्जी डिप्लोमा का मामला सामने आने के बाद कर्मचारी चयन बोर्ड ने सरकार को फायरमैन की परीक्षा पास करने वाले सभी कैंडिडेट की जांच करने के लिए पत्र लिखा है। इसके साथ ही कर्मचारी चयन ब बोर्ड की ओर से युवाओं से भी नौकरी हासिल करने के लिए दलालों के चक्कर में ना फंसने की अपील की है।
यह भी पढ़ें: 70+ बुजुर्गों को मोदी का दिवाली गिफ्ट...कैसे बनेगा आयुष्मान कार्ड, कौन कर सकता है अप्लाई, सब कुछ जानिए
यह भी पढ़ें: Jaipur: पिंकसिटी में दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट पर कन्फ्यूजन ! 3 नवंबर के कार्यक्रम की पुलिस ने नहीं दी परमिशन
.