राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: भीलवाड़ा के बागोर में आग का गोला बनी कार...कोटा में स्क्रैप गोदाम में आग

भीलवाड़ा और कोटा में आग की घटनाओं से हड़कंप मच गया। कोटा में स्क्रैप गोदाम में आग लग गई। भीलवाड़ा में मार्केट में खड़ी कार में आग लग गई।
04:14 PM Oct 24, 2024 IST | Rajasthan First

Rajasthan News: कोटा/भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा और कोटा जिले में आग की दो घटनाओं से दहशत मच  गई। (Rajasthan News) पहली घटना भीलवाड़ा के बागोर में हुई, जहां वेल्डिंग के बाद बीच बाजार में खड़ी एक कार में अचानक आग लग गई। जिससे लोगों में अफरातफरी मच गई। वहीं दूसरी घटना कोटा में झालावाड़ रोड पर हुई, जहां पेट्रोल पंप के पास स्क्रैप गोदाम में आग लगने से लोग सहम गए।

बागोर में बीच मार्केट में खड़ी कार धधकी

भीलवाड़ा जिले के बागोर कस्बे में गंगापुर रोड स्थित मार्केट में एक दुकान के बाहर खड़ी वैन में आग लग गई। वैन से लपटों से आसपास की दो दुकानों के बैनर जल गए। वैन में धधकती आग को देखकर आसपास मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई। हालांकि कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाकर आग बुझाई, मगर तब तक वैन आधी जल गई। गनीमत रही कि आग वैन में रखे सिलेंडर तक नहीं पहुंची। जिससे बड़ा हादसा टल गया। बताया जा रहा है कि वैन की कुछ देर पहले ही वेल्डिंग करवाई गई थी।

कोटा में पेट्रोल पंप के पास स्क्रैप गोदाम में आग

कोटा में भी गुरुवार दोपहर आग की घटना से हड़कंप मच गया। यहां झालावाड़ रोड स्थित स्क्रैप गोदाम में भीषण आग लग गई। गोदाम के पास ही पेट्रोल पंप होने की वजह से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। प्रशासन ने चार दमकलों को तुरंत आग बुझाने के लिए भेजा। कोटा नगर निगम के चीफ फायर ऑफिसर राकेश व्यास ने बताया कि करीब आधा घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मगर आग कैसे लगी, इसका पता अभी नहीं लग पाया है।

यह भी पढ़ें:Sirohi: कार का टायर फटने से उजड़ गया परिवार! ब्यावर-पिंडवाड़ा हाईवे पर दर्दनाक हादसा...मां-बेटे सहित 5 की मौत

यह भी पढ़ें:Kota: कोटा में मिलावट पर वार...एक क्विंटल रसगुल्ले, 45 किलो लड्डू करवाए नष्ट, 90 किलो सोन पपपड़ी सीज

Tags :
Bhilwara newsKota NewsRajasthan Newsकोटा न्यूज़भीलवाड़ा न्यूजराजस्थान न्यूज़
Next Article