झारखंड से बिना बताए चुनाव ड्यूटी छोड़ जयपुर आ गए राजस्थान के IPS, आ गया सस्पेंड का आदेश
Rajasthan IPS Suspended: राजस्थान कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी किशन सहाय मीणा को चुनाव आयोग ने बुधवार सुबह सस्पेंड कर दिया। यह निर्णय चुनावी ड्यूटी में लापरवाही बरतने के गंभीर आरोपों के चलते लिया गया है। (Rajasthan IPS Suspended) 2004 बैच के अधिकारी किशन सहाय मीणा की ड्यूटी झारखंड चुनाव में लगाई गई थी, लेकिन बिना अनुमति के वे जयपुर लौट आए और चुनाव आयोग को इसकी सूचना तक नहीं दी।
इस अनुशासनहीनता के कारण चुनाव आयोग ने उन्हें तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है। सूत्रों के अनुसार, चुनावी जिम्मेदारी में इस लापरवाही के चलते जल्द ही उन्हें चार्जशीट भी जारी की जाएगी।
धर्म और विज्ञान पर विवादास्पद बयान
आईपीएस किशन सहाय मीणा के सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर विवाद गहराया है। उन्होंने एक पोस्ट में भगवान, अल्लाह, गॉड, वाहेगुरु, और अन्य धार्मिक प्रतीकों को "मनगढ़ंत" बताते हुए आलोचना की। उनका कहना था कि अगर भगवान या अल्लाह होते तो भारतीय कभी गुलाम नहीं होते। उन्होंने धार्मिक अंधविश्वासों को खंडित करते हुए इसे केवल कल्पना बताया और कहा कि इनकी कोई वास्तविकता नहीं है।
धर्म के बजाय विज्ञान पर दिया था जोर
सवाई माधोपुर के निवासी आईपीएस अधिकारी ने जनवरी 2023 में एक सम्मेलन में बयान दिया था कि दुनिया में जो कुछ भी है, वह विज्ञान की देन है, भगवान की नहीं। उन्होंने गीता, कुरान और बाइबिल का अध्ययन करने के बाद भी यह निष्कर्ष निकाला कि इंसान की तरक्की का रास्ता केवल विज्ञान से ही गुजरता है।