Rajasthan: सावधान ! बदल गया है डेंगू-मलेरिया- चिकनगुनिया का ट्रेंड ? राजस्थान में 13 दिन में 56 रोगी
Rajasthan News: राजस्थान में डेंगू और मलेरिया के मच्छरों ने ट्रेंड बदल लिया है। कुछ साल पहले तक आमतौर (Rajasthan News) पर मानसून सीजन में ही डेंगू और मलेरिया के केस सामने आते थे, मगर अब कड़ाके की सर्दी में भी मलेरिया और डेंगू के पीड़ित मिल रहे हैं, हालांकि गनीमत यह है कि फिलहाल डेंगू और मलेरिया से कोई गंभीर बीमार नहीं हो रहा। मगर इससे बचने के लिए सतर्कता बरतना जरुरी है।
डेंगू और मलेरिया कैसे बदल रहा ट्रेंड !
राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का दौर चल रहा है, इसके बावजूद डेंगू और मलेरिया के केस सामने आ रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान में चित्तौड़गढ़ सहित 16 जिलों में डेंगू और मलेरिया से पीड़ित मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। कुछ जिलों में चिकनगुनिया के केस भी सामने आए हैं। आमतौर पर डेंगू और मलेरिया के मरीज इन दिनों में नहीं आते थे, मगर अब ट्रेंड बदल रहा है। जिसकी वजह से डेंगू और मलेरिया सालभर ही एक्टिव रहने लगा है।
डेंगू के जनवरी की शुरुआत में ही 24 केस
राजस्थान में जनवरी की शुरुआत से ही ठिठुराने वाली ठंड पड़ रही है। मगर इसके बावजूद भी डेंगू डंक मार रहा है। राजस्थान में जनवरी में अब तक डेंगू के 24 रोगी मिल चुके हैं। मलेरिया के केस भी 10 से ज्यादा सामने आ चुके हैं। वहीं चिकनगुनिया भी स्पॉट किया जा रहा है। हालांकि गनीमत यह है कि डॉक्टर्स के मुताबिक इनमें से कोई भी रोगी गंभीर हालत में नहीं है, सभी में सामान्य लक्षण हैं।
मलेरिया के इन जिलों में मिल रहे रोगी
राजस्थान में इस साल के शुरुआती 13 दिनों में ही मलेरिया के 10 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इनमें ज्यादातर रोगी उदयपुर, बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर और सवाईमाधोपुर जिलों में मिले हैं। इन सभी मरीजों में भी सामान्य लक्षण पाए गए, जिनमें से ज्यादातर उपचार के बाद अब ठीक हैं। कोई भी रोगी गंभीर हालत में नहीं बताया जा रहा है।
क्या था डेंगू- मलेरिया का पुराना ट्रेंड?
डेंगू और मलेरिया के पुराने ट्रेंड पर नजर डालें तो कुछ साल पहले तक डेंगू और मलेरिया के सबसे ज्यादा मरीज मानसून सीजन में सामने आते थे। इसके बाद नवंबर दिसंबर तक डेंगू और मलेरिया का प्रकोप रहता था। मगर अब डेंगू और मलेरिया का ट्रेंड बदला है, अब पूरे साल डेंगू और मलेरिया के रोगी मिल रहे हैं।
डेंगू- चिकनगुनिया के क्या हैं लक्षण?
डेंगू में तेज बुखार के साथ सिर और आंखों के पास तेज दर्द हो सकता है। इसके अलावा जोड़ों में दर्द, उल्टी और नाक से खून आने की शिकायत भी हो सकती है। जबकि चिकनगुनिया के लक्षण थोड़े अलग होते हैं, चिकनगुनिया में बुखार ज्यादा तेज भले ना हो मगर जोड़ों में काफी तेज दर्द होता है। इसके अलावा थकान, त्वचा पर लाल दाने उभरने जैसे लक्षण भी होते हैं। इस तरह के लक्षण नजर आने पर रोगी को तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान के CM भजनलाल, डिप्टी CM प्रेमचंद बैरवा को नई जिम्मेदारी ! दिल्ली से मिला नया टास्क
यह भी पढ़ें: राइजिंग राजस्थान का सपना साकार! बांसवाड़ा में जल्द खुलेगा फ्लाइंग ट्रेंनिंग सेंटर, एविएशन टीम ने शुरू की तैयारियां