• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

'SI भर्ती रद्द ना हो...' जयपुर में अनूठा प्रदर्शन, कोहनी के सहारे रेंगते हुए मोतीडूंगरी पहुंचा फरियादी

Rajasthan Police SI Paper Leak: राजस्थान में सब इंस्पेक्टर भर्ती-2021 सवालों के घेरे में बनी हुई है। इस परीक्षा में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद अब SI भर्ती 2021 रद्द करने पर विचार चल रहा है।...
featured-img
Rajasthan Police SI Paper Leak: राजस्थान में सब इंस्पेक्टर भर्ती-2021 सवालों के घेरे में बनी हुई है। इस परीक्षा में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद अब SI भर्ती 2021 रद्द करने पर विचार चल रहा है। आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा लंदन दौरे से राजस्थान लौट रहे हैं, अब जल्द ही इस मामले में फैसला हो जाएगा। इससे पहले परीक्षा को रद्द करने और ना करने की मांग तेज हो गई है। इस बीच आज SI भर्ती यथावत रखने की मांग को लेकर जयपुर में युवाओं ने अनूठा प्रदर्शन किया गया.

भर्ती यथावत करने की मांग पर चल रहे आंदोलन का नेतृत्व कर रहे अभिषेक शर्मा कोहनियों के सहारे रेंगकर गणेश मंदिर पहुंचे जहां गणेश जी को इस अनूठे तरीके से ज्ञापन देते हुए अभिषेक शर्मा ने कहा कि वे जिन ईमानदार लोगों के लिए आंदोलन कर रहे हैं इस स्थिति में वे चलने की हालत में नहीं है इसलिए उन्होंने गणेश जी तक अपनी बात पहुंचाने के लिए यह तरीका अपनाया है.

SI भर्ती यथावत रखने के लिए अनूठा प्रदर्शन

इस दौरान अभिषेक शर्मा ने आगे कहा कि राजस्थान की खुशहाली और समृद्धि के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा विदेश दौरे पर हैं, जब वे राजस्थान आएं तो अपनी बुद्धिमता का परिचय देते हुए SI भर्ती को यथावत करते हुए जो ईमानदार हैं उनके साथ न्याय करें लेकिन जो दोषी हैं उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिले. शर्मा के साथ इस दौरान सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 में चयनित हुए कई ट्रेनी एसआई के परिजन भी मौजूद थे. वहीं उनके पीछे बड़ी संख्या में लड़कियां भी हाथों में बैनर लेकर चलती दिखीं। जिन पर SI भर्ती यथावत रखने की मांग लिखी हुई थी।

सब इंस्पेक्टर भर्ती पर जल्द फैसला लेगी सरकार

राजस्थान में सब इंस्पेक्टर भर्ती में पेपरलीक, डमी कैंडिडेट बिठाने कई मामले सामने आ चुके हैं। परीक्षा में बड़े पैमाने पर हुए फर्जीवाड़े को देखते हुए पिछले कुछ दिनों से सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 रद्द करने की मांग की जा रही है। मंत्री किरोड़ीलाल मीना भी भर्ती रद्द करने की मांग कर चुके हैं। इस बीच ईमानदारी से परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी सरकार से सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 को रद्द ना करने की मांग कर रहे हैं। इनका कहना है कि इससे मेहनत कर परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के भविष्य से खिलवाड़ होगा। इस मामले में अब सरकार जल्द फैसला लेने जा रही है।

यह भी पढ़ें:"सलमान खान का पूरा परिवार झूठा..." देवेंद्र बूढ़िया बोले - माफी मांगे..हमें नहीं चाहिए हराम के पैसे

यह भी पढ़ें:Karauli: जागते रहो...वरना कॉमन करैत आ जाएगा ! करौली के मांची गांव में रात को सोते लोगों को काट रहा सांप

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो